Business Plan: हम आपको बताने जा रहे हैं कम लागत के साथ मोटी कमाई से जुड़ा आइडिया. दरअसल देश में बढ़ते प्रदूषण को खत्म करने के लिए सरकार कई तरह के उपाय कर रही है. सरकार प्लास्टिक पर बैन लगाने की तैयारी में है. इन सबके बीच इन दिनों डिस्पोजल पेपर कप की डिमांड काफी बढ़ गई है.


आजकल लोग कागज के बने कप का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं. कागज के ग्लास भी बनाए जाने लगे हैं. इन गिलासों में जूस तक दिया जाने लगा है. इस डिस्पोजल पेपर कप का कारोबार शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से मदद भी की जा रही है.


कैसे होता है उत्पादन


खास तरीके के कागज से ग्‍लास और कप बनाने का बिजनेस पेपर कप मेकिंग बिजनेस कहा जाता है. इसमें अलग- अलग आकार के ग्‍लास तैयार किए जाते हैं. पेपर से बनने के कारण ये आसानी से डिस्‍पोज भी हो जाते हैं. जिससे पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है.


ये भी पढ़ें


घबराने की नहीं है बात: बैंक के डूबने पर अपनी जमा रकम में से आपको कितनी वापस मिल सकती है, यहां जानें


Indian Railways: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब इन ट्रेनों में भी मिलेगा तेजस का मजा, होने जा रहा बड़ा बदलाव


ऐसे मिलेगी सरकारी मदद


इस कारोबार को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार के मुद्रा लोन की तरफ से मदद भी मिलती है. मुद्रा लोन में सरकार ब्‍याज पर सब्सिडी भी देती. इस योजना में कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट का 25 पर्सेंट आपको खुद के पास से निवेश करना होगा. मुद्रा योजना के तहत 75 फीसदी कर्ज सरकार देगी.


कारोबार की रणनीति


पेपर कप बिजनेस के लिए 500 वर्गफीट एरिया की जरूरत पड़ेगी. मशीनरी, इक्विपमेंट, फर्नीचर, डाई, इलेक्ट्रिफिकेशन, इंस्टालेशन और प्री आपरेटिव जैसी चीजों में करीब 10 से 11 लाख रुपये तक लग सकते हैं. इसके लिए आपको छोटी और बड़ी मशीनें लगानी होगी. छोटी मशीनों से एक ही साइज के कप तैयार किए जा सकते हैं. वहीं बड़ी मशीन हर आकार के ग्‍लास या फिर कप तैयार करती है.


1 से 2 लाख रुपये में सिर्फ एक साइज के कप या फिर ग्‍लास तैयार करने वाली मशीन मिल जाएगी. जिससे आप प्रोडक्शन शुरू कर सकते हैं. ये मशीनें आपको दिल्ली, हैदराबाद, आगरा एवं अहमदाबाद समेत कई शहरों में मिल जाएंगी. कप बनाने के लिए कच्चे माल के तौर पर पेपर रील चाहिए होगी जो करीब 90 रुपये प्रति किलो तक में मिल जाएगी. इसके साथ ही बॉटम रील की भी जरूरत पड़ेगी जो करीब 80 रुपये किलो के आसपास मिल जाएगी.


बंपर कमाई के मौके


इक कारोबार में अगर आप साल के 300 दिन काम करते हैं तो इतने दिनों में 2.20 करोड़ यूनिट पेपर कप तैयार किया जा सकता है. बाजार में इसे प्रति कप या ग्लास को करीब 30 पैसे के हिसाब से बेच सकते हैं. इस तरह से ये आपको बंपर मुनाफा देगा.