E-Shram Card Rules: भारत में एक बड़ी आबादी असंगठित क्षेत्र से जुड़ी हुई है. ऐसे में कोरोना महामारी के बाद इन कामगारों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है. इन सभी परेशानियों को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने (Modi Government) ने एक बेहद खास योजना की शुरुआत की. इस योजना को का नाम है ई-श्रम कार्ड (e-shram card) योजना है. सरकार द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार अब तक ई-श्रम पोर्टल में अब तक 24 करोड़ श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन (e-shram card Registration) करा चुके हैं. सरकार का यह लक्ष्य है कि कम से कम 38 करोड़ श्रमिकों इस योजना से जुड़े और इसका लाभ प्राप्त करें.

ई-श्रम पोर्टल में आसानी से रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप ई-श्रम पोर्टल (e-shram Portal) का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन, इस योजना को लेकर आम लोगों के मन में बहुत से सवाल रहे हैं. उन्हीं में से एक है कि जो छात्र 18 साल से कम उम्र के हैं, वो इस कार्ड को बनवा सकते हैं या नहीं. 

ये भी पढ़ें: Cheque Tips: चेक देते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

ये छात्र ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैंआपको बता दें कि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक इस कार्ड का फायदा कोई भी असंगठित क्षेत्र (Unorganised Sector) में काम करने वाला व्यक्ति उठा सकता है. इस कार्ड को बनवाने के लिए आवेदक की उम्र 16 से 59 साल होनी चाहिए. इस कार्ड का फायदा वह लोग नहीं उठा सकते हैं जो लोग ईपीएफओ (EPFO) या ईएसआईसी (ESIC) के सदस्य हैं. इसके साथ ही संगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं. जिन स्टूडेंट्स की उम्र 16 साल से अधिक है वह इस कार्ड को बनवा सकते हैं. लेकिन, 16 साल से कम उम्र के व्यक्ति को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: Health Insurance: इंडिविजुअल पॉलिसी या फैमिली फ्लोटर कौन सी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी आपके लिए हैं बेहतर? यहां पढ़े पूरी डिटेल्स

इस तरह करें ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदनआपको बता दें कि ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आप श्रम पोर्टल की वेबसाइट eshram.gov.in पर लॉगइन कर आवेदन करें. कार्ड बनवाने के लिए आपको income certificate जमा करना होगा. इसके अलावा आधार नंबर जमा करना होगा.