Check Rules and Regulations in India: देश में ज्यादातर व्यक्ति अपने पैसों को रखने के लिए सबसे ज्यादा विश्वास बैंक पर करते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर वह इन पैसों का इस्तेमाल कर सकें. सरकार भी सभी नागरिकों को बैंक (Bank Facility) में ही पैसा रखने की सलाह देती है. बैंक में पैसा जमा करने से आपको कई तरह के लाभ भी मिलते हैं. इसमें लॉकर (Locker Facility) की फैसलिटी, नैट बैंकिग की सुविधा (Net Banking Facility), एटीएम कार्ड (ATM Card), डेबिट कार्ड (Debit Card), क्रेडिट कार्ड  (Credit Card) आदि की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही किसी को भी पेमेंट करने के लिए बैंक अपने ग्राहकों को चेक की भी सुविधा देती है. ज्यादातर बड़े अमाउंट के पैसे ट्रांसफर (Cheque for Big Amount) करने के लिए चेक का इस्तेमाल करते हैं.


ऐसे में चेक के जरिए भी आजकल बहुत से फ्रॉड (Cheque Fraud) के मामले सामने आने लगे हैं. बैंक अपने ग्राहकों को चेक से होने वाले फ्रॉड से हमेश आगाह करता रहता है. पिछले कुछ सालों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब जालसाजों ने चेक के जरिए ग्राहकों को चपत लगाई है. इस कारण चेक भरते और देते समय इन बातों का खास ख्याल रखें. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


भूलकर भी खाली चेक साइन करके ना दें
खाली चेक (Blank Cheque) पर साइन करने की गलती बहुत से लोग कर देते हैं. ऐसा करना बेहद खतरनाक हो सकता है. इस चेक का बेहद आसानी से गलत इस्तेमाल हो सकता है. कोई भी व्यक्ति इसमें अपनी हिसाब से अमाउंट भरकर आपके पूरे अकाउंट को खाली कर सकता हैं. इसलिए कोशिश करें कि किसी को भी खाली चेक साइन करके न दें और ना खुद के पास रखें.


ये भी पढ़ें: Budget 2022: आम बजट के साथ रेल बजट को लेकर जनता के मन में उम्मीदें, इन ट्रेनों और योजनाओं का ऐलान संभव!


चेक में खाली जगह ना छोड़े
आपको बता दें कि किसी व्यक्ति को कैंसिल चेक (Cancel Cheque) देने से पहले उसके एमआईसीआर कोड बैंड को पूरी तरह से फाड़ दें. इसके बाद उसके ऊपर कैंसिल लिख दें. इसके साथ ही इस बात का खास ध्यान रखें कि ऐसा करते वक्त आप अन्य जगहों पर किसी तरह की खाली जगह ना छोड़े. ऐसा करने पर चेक का गलत इस्तेमाल हो सकता है.


ये भी पढ़ें: Bank Account Put on Hold: बैंक खाते को कर दिया गया है होल्ड, ऐसा होने पर क्या करें, यहां समझें पूरी बात


चेक पर क्रॉस जरूर करें
आपको बता दें कि चेक की सेफ्टी के लिए इसके ऊपर आप क्रॉस जरूर करें. इससे आपके चेक का कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.


अकाउंट में पैसे जरूर रखें
आपको बता दें कि किसी को चेक देते वक्त अकाउंट में बैंलेस (Account Balance) जरूर चेक कर लें. खाते में पैसे ना होने की स्थिति में आपका चेक बाउंस (Cheque Bounce) हो जाएगा और बैंक आपके ऊपर भारी जुर्माना (Penalty for Cheque Bounce) लगा सकता है. वहीं जिसे आपने यह चेक दिया है वह आपके ऊपर केस भी कर सकता है.