e-SHRAM Card Registration: भारत में एक बड़ी आबादी असंगठित क्षेत्र (Unorganised Sector Worker) से जुड़ी हुई है. ऐसे में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद इन कामगारों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है. असंगठित क्षेत्र के कामगारों की मदद के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने (Modi Government) ने एक बेहद खास योजना की शुरुआत की. इस योजना का नाम है ई-श्रम योजना (e-shram card yojana). इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को  अपना रजिस्ट्रेशन (e-shram card Registration) करना की सुविधा मिली है. अब तक ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) में अब तक 24 करोड़ मजदूर अपना रजिस्ट्रेशन (e-shram card Registration) करा चुके हैं. सरकार का यह लक्ष्य है कि कम से कम 38 करोड़ श्रमिकों इस योजना से जुड़कर इस कार्ड का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.


इस योजना के तहत सरकार कमजोर आय वर्ग के लोगों की मदद करती है. इस स्कीम के जरिए मजदूरों को आर्थिक मदद (Financial Help), फ्री या सस्ता राशन (Free Ration), बीमा की सुविधा, मेडिकल सुविधा (Medical Help) आदि मिलती है. इस योजना के द्वारा कामगारों के खाते में सरकार द्वारा मदद राशि (Financial Help From government) भेजी जाती है. लेकिन, कई बार हमें यह नहीं पता चलता की वह मदद राशि मिली है या नहीं. अगर आपके अकाउंट (Bank Account) में पैसे नहीं आए हैं तो उसका कारण है कि हो सकता है कि आपका कार्ड रिजेक्ट (e-SHRAM Card Rejected) हो गया हो. तो चलिए हम आपको वह तरीका बताते हैं जिससे आप  ई-श्रम योजना (e-SHRAM Card Yojana) के तहत आर्थिक मदद के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-


इस कारण रिजेक्ट हो सकता है ई-श्रम कार्ड
आपको बता दें कि अगर कोई व्यक्ति सरकारी पेंशनभोगी या किसी और सरकारी योजना का लाभ ले रहा हैं तो उसका ई-श्रम आवेदन रिजेक्ट किया जा सकता है. सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि इस योजना का लाभ केवल असंगठित क्षेत्र के कामगार ही उठा सकते हैं.


इस तरह चेक करें किस्त के पैसे आएं या नहीं-
-आपको बता दें कि मजदूरों की मदद के लिए सरकार  ई-श्रम कार्ड की किस्त के एक हजार रुपये भेजती है. इन पैसों को आप नेट बैंकिंग (Net Banking) या अपने बैंकिंग एप (Banking App) की मदद से चेक कर सकते हैं.
-बैंक ट्रांजेक्शन से आपको पता चल जाएगा कि किस्त के पैसे आए हैं या नहीं.
-आप चाहें तो बैंक के कस्टमर केयर (Bank Customer Care) में बात करके भी अकाउंट में आए पैसों की जानकारी ले सकते हैं.
-इसके अलावा बैंक के टोल फ्री नंबर (Toll Free Number) पर कॉल करके भी खाते में आए पैसों की जानकारी ले सकते हैं.
-इसके अलावा एटीएम कार्ड (ATM Card) की मदद से भी आप बैंक खाते में आए पैसों की जानकारी ले सकते हैं.
-इसके अलावा बैंक पासबुक अपडेट करके भी आप ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card) की किस्त का पता लगा सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


PPF में निवेश की सीमा को इस तरह कर सकते हैं दोगुना, टैक्स सेव करने के साथ मिलेगा बेहतर रिटर्न


Post Office: केंद्र सरकार की इस स्कीम में निवेश करने पर मिलते हैं डबल पैसे, इन डॉक्यूमेंट्स की मदद से तुरंत खोलें अकाउंट