साल 2022 के बजट भाषण में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह ऐलान किया था सरकार जल्द दी नागरिकों की सुविधा के लिए ई-पासपोर्ट सेवा की शुरुआत करेगी. इस ऐलान के ही बाद से ई-पासपोर्ट सेवा कब शुरू की जाएगी इसके लगातार कयास लगाए जा रहे हैं. अब इन सभी प्रश्नों के जवाब देते हुए सरकार ने बताया है कि वह जल्द ही ई-पासपोर्ट सेवा की शुरुआत करेगी. इस सेवा को कब शुरू किया जाएगा इसकी कोई पक्की तारीख सरकार द्वारा अभी नहीं बताया गया है लेकिन इस सेवा को वित्त वर्ष 2022-2023 में शुरू किया जाएगा.


मंत्री ने दिया राज्यसभा में जवाब
राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने राज्यसभा में ई-पासपोर्ट को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बताया है कि ई-पासपोर्ट की सुविधा साल 2022-2023 के वित्त वर्ष में शुरू की जाएगी. सरकार ने यह भी बताया है कि ई-पासपोर्ट में एम्बेडेड रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन चिप और एंटीना होगा. इन दोनों की मदद से इलेक्ट्रॉनिक का निर्माण किया जाएगा. इस पासपोर्ट की शुरू करने के पीछे सरकार का यह मकसद है कि अब पासपोर्ट से संबंधित फर्जीवाड़े पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके. यह मौजूदा पासपोर्ट से कई मायनों में अलग होगा. तो चलिए जानते हैं इस पासपोर्ट की खास बातें.


ई-पासपोर्ट की खास बातें-
देखने में ई-पासपोर्ट अभी इस्तेमाल किए जाने वाले पासपोर्ट की तरह ही होगा लेकिन किसी तरह के फ्रॉड को रोकने के लिए इसमें नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें एम्बेडेड रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन चिप लगाया जाएगा. जिससे असली और नकली पासपोर्ट की आसानी से पहचान हो जाएगी. इस पासपोर्ट में नागरिक का नाम, डेट ऑफ बर्थ, ऐड्रेस आदि जैसी अहम जानकारियां दर्ज होगी. इसके साथ ही इस पासपोर्ट के चिप में यात्री के ट्रैवल डिटेल्स भी मौजूद होंगे. केवल एक स्क्रीनिंग पर ही यात्री के सभी डिटेल का पता लग जाएगा. इसके साथ ही इस पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने के तरीके में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा. पहले की तरह ही पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया को रखने की सरकार की तैयारी है.


बजट भाषण में किया गया था ई-पासपोर्ट का ऐलान
गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2022-2023 का बजट भाषण पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में डिजिटलाइजेशन पर जोर देते हुए बताया था कि सरकार जल्द ही ई-पासपोर्ट की सुविधा शुरू करेगी. इस सुविधा से लोगों की विदेश यात्रा आसान हो जाएगी. सरकार इसे अगले वित्त वर्ष तक लॉन्च करने की तैयारी में है.


ये भी पढ़ें-


भारतीय रेलवे सफर के साथ देगा डोर-टू-डोर डिलीवरी की भी सुविधा, अब आप घर बैठे भेज सकेंगे पार्सल!


घर से निकलने से पहले जरूर चेक कर लें रद्द ट्रेनों की लिस्ट, आज रेलवे ने किया 174 ट्रेनों को कैंसिल