E-Passport Announcement in Budget 2022: 1 फरवरी 2022 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के सामने वित्त वर्ष 2022-2023 का बजट पेश किया. इस बजट भाषण में उन्होंने देश के सामने सरकार की दिशा का रोडमैप रखा. सरकार का सबसे ज्यादा जोर डिटिजलाइजेशन (Digitalisation) पर था. पूरे देश को डिजिटल माध्यम (Digital System) से जोड़ने के वित्त लिए मंत्री (Finance Minister) ने कई ऐलान किए. उन्होंने से एक है ई-पासपोर्ट की सुविधा (E-Passport Facility). वित्त मंत्री (Finance Minister) ने अपने बजट भाषण में यह ऐलान किया कि अब विदेश यात्रा करने के लिए नागरिकों को ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे. इस पासपोर्ट में चिप (Chip in E-Passport) भी लगा होगा. इससे लोगों के लिए विदेश यात्रा करना अब आसान हो जाएगा. इस टेक्नोलॉजी को वित्त वर्ष 2022-23 (FY 2022-23) में जारी किया जाएगा.  


ई-पासपोर्ट सामान्य पासपोर्ट से इस तरह होता है अलग
आपको बता दें कि ई-पासपोर्ट सामान्य पासपोर्ट की तरह ही होता है लेकिन, ई-पासपोर्ट में एक छोटी इलेक्ट्रॉनिक चिप लगा होता है. इस पासपोर्ट में यात्री की जानकारी जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, पता आदि जैसे जानकारी होती है. इस पासपोर्ट के जरिए यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं होगी. इससे इमीग्रेशन काउंटरों (Emigration Counter) पर यात्री के डिटेल्स बहुत जल्दी वेरीफाई हो जाएंगे. आपको बता दें कि कई लोगों के मन में यह भी सवाल है कि क्या पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया में भी कुछ बदलाव किया जाएगा. लेकिन, इस बारे में सरकार की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है.


ये भी पढ़ें: PMVVY: प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के जरिए सीनियर सिटीजन को मिलती है पेंशन की सुविधा, हर महीने मिलेगा इतना पेंशन


गौरतलब है कि ई-पासपोर्ट की सुविधा सबसे पहले मलेशिया (Malaysia) में शुरू की गई थी. इसे साल 1998 में ही लॉन्च कर दिया गया था. इसके बाद कई विकसित देशों ने जैसे अमेरिका (America), जापान (Japan), ब्रिटेन (Britain), जर्मनी (Germany) आदि जैसे देशों ने भी अपने यात्रियों को यह सुविधा देनी शुरू कर दी थी. भारत ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर साल 2008  में अपने 20 हजार राजनयिकों को ई-पासपोर्ट जारी किया था. इस प्रोजेक्ट की सफलता के बाद आम नागरिकों को भी यह सुविधा सरकार देने जा रही है.


ये भी पढ़ें: Loan Repayment Rules: लोन गारंटर बनने पर यह रहता है बड़ा जोखिम, लोन डिफॉल्‍ट होने पर पड़ता है यह बड़ा असर


अब तक इस तरह का पासपोर्ट यूज करते थे भारत के लोग
आपको बता दें कि देश में 5 तरह के पासपोर्ट जारी किए जाते हैं. यह है साधारण पासपोर्ट, आधिकारिक पासपोर्ट, राजनयिक पासपोर्ट, अस्थाई पासपोर्ट और फैमिली पासपोर्ट. इसमें आपके हमारे पास जो पासपोर्ट होता है वह है नीले रंग का पासपोर्ट जो सामान्य लोगों को जारी किया जाता है. इसमें पासपोर्ट पर होल्डर का नाम, DOB, माता पिता का नाम, शादीशुदा लोगों के पति या पत्नी का नाम होता है. इसके साथ ही इसमें आपकी फोटो और साइन (Sign) होता है. यह पुख्ता आईडी प्रूफ (ID Proof) होता है.