Duplicate e-Shram Card: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) शुरू होने के बाद से देश में श्रमिकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है. लॉकडाउन (Lockdown) के कारण लाखों लोगों की नौकरी छूट गई और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग अपने घरों की तरफ जाने के लिए मजबूर हो गए. ऐसे में सरकार ने इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए कई तरह की योजना की शुरुआत की है जिससे लोगों को आर्थिक मदद मिल सकें. ऐसी ही एक योजना का नाम है ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal). इस पोर्टल के जरिए असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को कई तरह की सुविधाएं मिलती है.


अब तक इस पोर्टल का लाभ उठाकर 23 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करवाया है. इस योजना के लाभ को देखते हुए फ्रॉड (Fake E-Shram Portal) करने वाले लोग भी काफी एक्टिव हो गए हैं. वह फर्जी ई श्रम वेबसाइट के जरिए फर्जी ई-श्रम कार्ड (Fake e-shram Card) बनाकर लोगों के साथ फ्रॉड कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में कई ऐसे में मामले रोशनी में आए हैं. ऐसे में लोगों को इस तरह की फर्जी वेबसाइट से सावधान रहने के लिए PIB  ने कहा है. अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए PIB ने बताया, 'ई-श्रम के आधिकारिक पोर्टल की नकल करने वाली फर्जी वेबसाइट्स से सावधान रहें.'






रजिस्ट्रेशन करते समय रखें सावधानी
आपको बता दें कि ई-श्रम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करते वक्त कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है जैसे कि रजिस्ट्रेशन केवल ई-श्रम की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही कराएं. इसकी ऑफिशियल वेबसाइट है https://eshram.gov.in/. इसके अलावा मिलती जुलती किसी भी वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया भूल कर भी न करें.


इसके साथ ही आवेदन के समय किसी तरह के पैसे की मांग नहीं की जाती है. इसलिए भूलकर भी इसके लिए पैसे न चुकाएं. ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते वक्त सरकार किसी तरह के पैसे नहीं लेती है. आप ऑफलाइन किसी कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centre) में भी जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. वहां भी किसी तरह के शुल्क का भुगतान करने की जरूरत नहीं है.


ये भी पढ़ें-


LIC Policy होल्डर्स फटाफट करवा लें यह जरूरी काम, नहीं तो अटक जाएगा मैच्योरिटी का पैसा


Gold Purity Test: सोने के गहने खरीदने की है तैयारी तो HUID नंबर से चेक करें प्योरिटी, ये है पूरा प्रोसेस