Droneacharya Aerial Innovations IPO: ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन (Droneacharya Aerial Innovations) के  एनएसई एसएमई आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रेस्पांस मिला है. 15 दिसंबर, 2022 आईपीओ निवेशकों के आवेदन के लिए बंद हो गया. और बीएसई के डाटा के मुताबिक 34 करोड़ रुपये का ये आईपीओ कुल 243.70 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ है.


रिटेल निवेशकों का कोटा 330 गुना सब्सक्राइब


ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन के आईपीओ का साइज 34 करोड़ रुपये का था लेकिन इस आईपीओ को कुल 8285.8 करोड़ रुपये के आवेदन मिले हैं. जो अपने आप में रिकॉर्ड है. रिटेल निवेशकों का रिजर्व कोटा 330.82 गुना सब्सक्राइब हुआ है तो गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 287.80 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 


GMP में  जबरदस्त उछाल


निवेशकों का आईपीओ को मिले इस जबरदस्त रेस्पांस के बाद ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन का ग्रे मार्केट प्रीमियम में जबरदस्त उछाल आया है. ग्रे मार्केट में शेयर 72 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी ने 54 रुपये के प्राइस पर आईपीओ लेकर आई है जिसपर 72 रुपये का प्रीमियम मिल रहा है. जिसके बाद माना जा रहा है कि शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर 126 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकता है. 


23 दिसंबर को लिस्टिंग


ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन के आईपीओ की 23 दिसंबर, 2022 को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की उम्मीद है. और 20 दिसंबर को निवेशकों को शेयर अलॉट कर दिए जायेंगे.  13 से 15 दिसंबर, 2022 तक आईपीओ आवेदन के लिए खुला हुआ था. कंपनी ने 52 से 54 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया था और रिटेल निवेशकों के लिए 2000 शेयर्स का एक लॉट 1.08 लाख रुपये का रखा गया था. शेयर बाजार के जाने माने निवेशक शंकर शर्मा (Shankar Sharma)ने पुणे बेस्ड ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन में निवेश किया हुआ है.


ये भी पढ़ें 


Multibagger Stock: 2022 में स्टॉक एक्सचेंज के इस Darling Stock ने सभी शेयरों को दी मात, 80 दिनों के भीतर दिया 7 गुना से ज्यादा रिटर्न!