Domestic Air Travel Declines: कोरोना महामारी के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की रोकथाम के लिए राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू और अंकुशों का असर जनवरी 2022 में घरेलू हवाई यात्रा पर देखने को मिला है. कोरोना के भय के चलते भी लोगों ने हवाई यात्रा करने से परहेज किया है.  


रेटिंग एजेंसी इक्रा (ICRA) के मुताबिक जनवरी 2022 में घरेलू हवाई यात्रियों के ट्रैवलिंग में  दिसंबर 2021 के मुकाबले लगभग 43 फीसदी की कमी आई है. जनवरी 2022 में केवल 64 लाख हवाई यात्रियों ने उड़ान भरा है. जबकि दिसंबर, 2021 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 112 लाख रही थी. 


रेटिंग एजेंसी ने कहा कि  मार्च तिमाही में सुधार की प्रक्रिया धीमी रहेगी और हवाई ईंधन की कीमतों में तेजी के चलते भी इस क्षेत्र पर दबाव बना रहेगा. इक्रा ने कहा कि यात्री यातायात में पिछले महीने सालाना आधार पर 17 प्रतिशत की गिरावट आई है. जनवरी, 2021 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 77 लाख रही थी. 


इसके अलावा विमानन कंपनियों ने जनवरी, 2022 में सात प्रतिशत कम 62,979 उड़ानों का संचालन किया, जबकि जनवरी, 2021 में यह आंकड़ा 67,877 था. मासिक आधार पर उड़ानों की संख्या में 27 प्रतिशत की गिरावट रही. इक्रा के उपाध्यक्ष और क्षेत्र प्रमुख सुप्रियो बनर्जी ने कहा कि जनवरी, 2022 में ओमिक्रोन के प्रकोप और कॉरपोरेट खंड की कम मांग के साथ ही पर्यटन क्षेत्र के प्रभावित होने से यह गिरावट आई. 


ये भी पढ़ें


7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियो को जल्द मिलेगी सौगात, मोदी सरकार देगी 18 महीने के एरियर के साथ डीए, जानें डिटेल्स


India Post Payment Bank: केवाईसी अपडेट बगैर बंद हुआ इंडिया पोस्ट बैंक में डिजिटल बैंक अकाउंट तो भरना होगा पेनल्टी