Dolly Khanna Portfolio: शेयर बाजार (Stock Market) जब दिशाहीन हो जाये. ये समझ ना आए किस बाजार किस दिशा में जा रहा है तो बाजार के दिग्गजों के पोर्टफोलियो पर ध्यान देना चाहिए कि वे इन दिनों कहां निवेश कर रहे हैं. शेयर बाजार में किसी दिन बड़ी गिरावट तो किसी दिन भारी तेजी आ जाती है. जिससे निवेशक कंफ्यूज हो चुके हैं. लेकिन आपको बताते हैं कि बाजार में धाकड़ निवेशक डॉली खन्ना ( Dolly Khanna) ने कहां निवेश बढ़ाया है. 


डॉली खन्ना का सबसे बड़ा निवेश 
2022-23 की पहली तिमाही के बाद जो डाटा सामने आया उससे ये बात सामने आई कि डॉली खन्ना के पास चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेट लिमिटेड ( Chennai Petroleum Corporation Limited) में 3.3 फीसदी हिस्सेदारी है. ये पहला मौका है जब कंपनी के निवेशकों की सूची में डॉली खन्ना का नाम सामने आया है. चेन्नई पेट्रोलियम में डॉली खन्ना की होल्डिंग वैल्यू 117.8 करोड़ रुपये की है. उनके पोर्टफोलियो में मौजूद सभी स्टॉक्स में ये सबसे बड़ा निवेश है. डॉली खन्ना के पास चेन्नई पेट्रोलियम के 48,69,474 शेयर्स हैं. 


डॉली खन्ना का मल्टीबैगर निवेश 
ये कहना मुश्किल है कि डॉली खन्ना ने चेन्नई पेट्रोलियम में निवेश कब से शुरू किया. क्योंकि जब भी किसी की कंपनी में किसी निवेशक की 1 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी होती है तभी रेग्युलेटरी नियमों के तहत उसके नाम का खुलासा किया जाता है. ये संभव है कि डॉली खन्ना ने चेन्नई पेट्रोलियम के शेयर खरीदा पहले शुरू किया हो लेकिन एक फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी अप्रैल - जून तिमाही के दौरान हुआ हो. लेकिन एक बात तो तय है कि डॉली खन्ना के हर निवेश की तरह चेन्नई पेट्रोलियम में निवेश भी मल्टीबैगर साबित हुआ है. 


मल्टीबैगर स्टॉक बना चेन्नई पेट्रोलियम
चेन्नई पेट्रोलियम  मौजूदा समय में 242.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कोरोना के पहले लहर के दौरान मई, 2020 के पहले हफ्ते में चेन्नई पेट्रोलियम का शेयर 60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. एक साल पहले शेयर का भाव 94 रुपये के करीब हुआ करता था. यानि करीब 28 महीनों में चेन्नई पेट्रोलियम के शेयर ने 300 से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


Multibagger Stock: 14 रुपये वाला ये मल्टीबैगर स्टॉक पहुंचा 323 रुपये पर, FPI ने भी बढ़ाया निवेश, जानें डिटेल्स


Easy Trip Planners Share: ये मल्टीबैगर कंपनी फिर देगी निवेशकों को बोनस शेयर! रॉकेट बना स्टॉक