Walt Disney Layoffs: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी छंटनी के बादल छाए हुए हैं. वॉल्ट डिज्नी कंपनी (Walt Disney Layoffs)  में छंटनी का सिलसिला रुक नहीं रहा है. कंपनी अगले हफ्ते फिर अलग-अलग टीम में से 15 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की प्लानिंग कर रही है. कंपनी एंटरटेनमेंट डिवीजन से भी बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है.


इन टीमों पर पड़ेगा छंटनी का असर


लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस छंटनी का असर टीवी, फिल्म, थीम पार्क और कॉरपोरेट पोजिशन पर काम करने वाले लोगों पर भी पड़ने वाला है. कंपनी ने उन सभी कर्मचारियों की लिस्ट तैयार कर ली है, लेकिन अभी तक उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक डिज्नी 24 अप्रैल तक प्रभावित कर्मचारियों को इसकी जानकारी दे देगा.


क्यों छंटनी कर रहा डिज्नी?


डिज्नी ने फरवरी में ही यह ऐलान किया था कि वह 7,000 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है. गौरतलब है कि कंपनी में कुल कर्मचारियों की संख्या  2,20,000 है. ऐसे में 7,000 इंप्लाइज की छंटनी करके कंपनी अपनी कुल खर्च में 5.5 बिलियन डॉलर की कटौती करने की प्लानिंग कर रही है. ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले कुछ समय में डिज्नी की इनकम में गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी को नवंबर 2022 में कुल 1.47 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था. इसके बाद से ही इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी बॉब इगर ने कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी का प्लान बनाया था. डिज्नी के अलावा Comcast Corp, NBCUniversal, Warner Bros Discovery Inc और Paramount Global सभी ने हाल फिलहाल में कॉस्ट कटिंग करने के लिए छंटनी का फैसला किया है.


EY भी कर रही छंटनी


डिज्नी के अलावा दुनिया की दिग्गज लीगल फर्म अर्न्स्ट एंड यंग (Ernst and Young Layoffs) ने एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी का फैसला किया है. कंपनी अपने कुल वर्कफोर्स में से 5 फीसदी छंटनी करनी जा रही है. इसमें करीब 3,000 लोगों पर असर पड़ेगा. हालांकि कंपनी की ताजा छंटनी का असर भारत में काम करने वाले कर्मचारियों पर नहीं पड़ेगा. कंपनी अमेरिका में यह छंटनी करने जा रही है. अर्न्स्ट एंड यंग, डिज्नी जैसी कंपनियों के अलावा मेटा, गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट आदि जैसी कई दिग्गज कंपनियों ने अपने खर्च को कम करने के लिए कई राउंड कर्मचारियों की छंटनी की है. 


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम बढ़े, कई शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें नए रेट्स