Direct Tax collections Data: डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में शानदार तेजी देखी जा रही है. वित्त वर्ष 2023-24 में 9 जुलाई 2023 तक कुल टैक्स कलेक्शन 5.17 लाख करोड़ रुपये रहा है जो वित्त वर्ष 2022-23 के समान अवधि के मुकाबले 14.65 फीसदी ज्यादा है. वित्त मंत्रालय ने डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का ये डेटा जारी किया है. 


वित्त मंत्रालय के मुताबिक डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में प्रगति देखी जा रही है. और 9 जुलाई तक डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 5.17 लाख करोड़ रुपये रहा है जो बीते साल की समान अवधि के मुकाबले 14.65 फीसदी ज्यादा है. रिफंड को छोड़ दें तो डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन कुल 4.75 लाख करोड़ रुपये रहा है जो बीते वर्ष के मुकाबले 15.87 फीसदी ज्यादा है. एक तिमाही से कुछ समय ज्यादा के लिए डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 2023-24 के लिए डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के बजट अनुमानों का 26.05 फीसदी है. 












वित्त मंत्रालय ने बताया कि एक अप्रैल 2023 से लेकर 9 जुलाई 2023 तक टैक्सपेयर्स को 42,000 करोड़ रुपये का रिफंड जारी कर दिया जा चुका है जो कि बीते वर्ष समान अवधि मे जारी किए रिफंड के मुकाबले 2.55 फीसदी ज्यादा है. आयकर रिटर्न भरने का दौर चल रहा है. ऐसे में इनकम टैक्स विभाग ने टैक्सपेयर्स को ट्वीट कर बताया है कि क्यों आसानी के साथ विदेश यात्रा करने के लिए जल्द से जल्द आयकर रिटर्न भरना जरुरी है. 







इनकम टैक्स विभाग ने टैक्सपेयर्स से एसेसमेट ईयर 20232-4 के लिए 31 जुलाई 2023 से पहले आयकर रिटर्न भरने का अनुरोध किया है. 


ये भी पढ़ें 


Foxconn-Vedanta Update: सेमीकंडक्टर बनाने की वेदांता की योजना को झटका! फॉक्सकॉन ने कंपनी के साथ साझेदारी तोड़ने का किया ऐलान