CBDT Data: वित्त वर्ष 2023-24 के लिए डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में तेजी आई है. देश का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax) मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 19.58 लाख करोड़ रुपये रहा है. इसमें सालाना आधार पर 17.70 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. पिछले वित्त वर्ष में यही आंकड़ा 16.64 लाख करोड़ रुपये रहा था. बजट में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collections) 18.23 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया था. बाद में इसे संशोधित करते हुए 19.45 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया था. मगर, रविवार को जारी आंकड़े इस सीमा को भी पार कर गए.






कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन भी बढ़ा 


सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (Central Board of Direct Taxes) ने रविवार को बताया कि ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन भी वित्त वर्ष में 23.37 लाख करोड़ रुपये रहा है. वित्त वर्ष 2022-23 में यही आंकड़ा 18.48 फीसदी कम 19.72 लाख करोड़ रुपये रहा था. ग्रॉस कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन (Corporate Tax collection) भी वित्त वर्ष 2023-24 में 13.06 फीसदी बढ़कर 11.32 लाख करोड़ रुपये रहा है. इससे पिछले वित्त वर्ष में यही आंकड़ा 10 लाख करोड़ रुपये रहा था. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान नेट कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन भी 10.26 फीसदी बढ़कर 9.11 लाख करोड़ रुपये रहा है. यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2022-23 में 8.26 लाख करोड़ रुपये रहा था.


3.79 लाख करोड़ रुपये के रिफंड हुए जारी 


पिछले वित्त वर्ष में ग्रॉस पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन (Income Tax Collection) भी 24.26 फीसदी बढ़कर 12.01 लाख करोड़ रुपये हो गया है. यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2022-23 में 9.67 लाख करोड़ रुपये रहा था. नेट पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन भी वित्त वर्ष 2023-24 में 25.23 फीसदी बढ़कर 10.44 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष में यही रकम 8.33 लाख करोड़ रुपये रही थी. सीबीडीटी के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में 3.79 लाख करोड़ रुपये के रिफंड भी जारी किए गए. इसमें वित्त वर्ष 2022-23 के 3.09 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 22.74 फीसदी की उछाल आई है.


ये भी पढ़ें 


IAS Salary: सीए ने आईएएस ऑफिसर से की सैलरी की तुलना, छेड़ दी रोचक बहस