Direct Tax Collection: देश का प्रत्यक्ष कर संग्रह अच्छी बढ़त दिखा रहा है जो इस बात का संकेत है कि कोरोना महामारी के बाद अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है. वित्त वर्ष 2021-22 में देश का प्रत्यक्ष कर संग्रह या डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 49.02 फीसदी बढ़कर 14.09 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. सीबीडीटी चेयरमैन जे बी मोहापात्रा ने कल इस बात की जानकारी दी है. इससे पिछले वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 9.45 लाख करोड़ रुपये रहा था.


भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती पर लौट रही है- सीबीडीटी चेयरमैन
जे बी मोहापात्रा ने इनकम टैक्स की दो दिवसीय वार्षिक कॉन्फ्रेंस के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए ये बताया कि डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में इस तरह की अच्छी ग्रोथ साफ तौर पर इस बात का संकेत है कि दो मुश्किल और खराब सालों के बाद अब भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती पर है और विकास दर बढ़ रही है. 


अन्य आंकड़ों में भी अच्छी बढ़त
वित्त वर्ष 2021-22 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में जो ग्रोथ आई है वो वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में 34.16 फीसदी ज्यादा है और इसे भी अच्छी ग्रोथ कहा जा सकता है. ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन रिफंड एडजस्ट करने से पहले वित्त वर्ष 2021-22 में 16.34 लाख करोड़ रुपये पर रहा है जो वित्त वर्ष 2021 के 12.31 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 34.16 फीसदी की ग्रोथ दिखा रहा है. इसके अलावा वित्त वर्ष 2021-22 में ग्रॉस कलेक्शन में वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में 32.42 फीसदी की वृद्धि दिखा रहा है. 


रिफंड प्रोसेस में आई है तेजी
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस प्रमुख ने कहा कि वित्त वर्ष 2022 में 2.43 करोड़ रिफंड जारी किए गए हैं और ये वित्त वर्ष 2020-21 में 2.37 करोड़ रिफंड के आंकड़े पर थे. वित्त वर्ष 2021-22 में ये 2,24,814 करोड़ रुपये रहे हैं. इनमें एसेसमेंट ईयर 2021-22 के 2.01 करोड़ रुपये के रिफंड भी शामिल हैं जो तेज गति से रिफंड प्रोसेस पूरा करने को दर्शाता है. 


रिटर्न फाइलिंग भी बढ़ी
जे बी मोहापात्रा ने ये भी कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में एसेसमेंट ईयर 2021-22 के 7.14 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न  नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर फाइल किए गए हैं और ये इससे पिछले साल की तुलना में 2.4 फीसदी ज्यादा है. ये आंकड़ा 31 मार्च 2022 तक का है.


ये भी पढ़ें


Railway News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कमाई के मामले में सबसे आगे, सालाना करीब 2400 करोड़ रुपये की हुई कमाई


Petrol Diesel Rate: पेट्रोल डीजल के दाम में आज राहत मिली या हुआ इजाफा, जानें अपने शहर के फ्यूल रेट