सरकार को अगले महीने अंतरिम बजट पेश करने से पहले आज गुरुवार को शानदार खबर मिली है. चालू वित्त वर्ष में अब तक सरकार को टैक्स से खजाने में खूब कमाई हुई है. ताजे आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में अब तक सरकार का डाइरेक्ट टैक्स कलेक्शन 19 फीसदी बढ़ा है और 14.50 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया है.


केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानी सीबीडीटी के द्वारा जारी किए गए ताजे आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान अब तक डाइरेक्ट टैक्स का नेट कलेक्शन 14.71 लाख करोड़ रुपये रहा है. यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 19.55 फीसदी ज्यादा है. ग्रॉस कलेक्शन के हिसाब से देखें तो आंकड़ा साल भर पहले की तुलना में 24.58 फीसदी ज्यादा है.


अब तक आ गया इतना राजस्व


चालू वित्त वर्ष में अभी लगभग ढाई महीने बचे हुए हैं. वित्त वर्ष 2023-24 की अभी आखिरी तिमाही चल रहा है. यह वित्त वर्ष 31 मार्च को समाप्त होगा. अभी अंतिम तिमाही के पहले महीने के दो सप्ताह से भी कम समय हुए हैं. ऐसे में चालू वित्त वर्ष के ढाई महीने से ज्यादा बचे हुए हैं. सीबीडीटी के अनुसार, डाइरेक्ट टैक्स का कलेक्शन का अब तक का आंकड़ा बजट में तय किए गए अनुमान के 86.68 फीसदी के बराबर है.



बजट में सरकार ने रखा था ये अनुमान


सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए डाइरेक्ट टैक्स के नेट कलेक्शन का अनुमान बजट में 18.23 लाख करोड़ रुपये रखा था. यह अनुमान एक साल पहले के 16.61 लाख करोड़ रुपये के टोटल नेट कलेक्शन से ज्यादा है.


प्रत्यक्ष कर संग्रह में कॉरपोरेट इनकम टैक्स और पर्सनल इनकम टैक्स को जोड़ा जाता है. सीबीडीटी के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य अवधि में कॉरपोरेट इनकम टैक्स का ग्रॉस कलेक्शन 19.72 फीसदी बढ़ा है, जबकि पर्सनल इनकम टैक्स का ग्रॉस कलेक्शन सालाना आधार पर 30.46 फीसदी बढ़ा है. ग्रॉस कलेक्शन में से टैक्स रिफंड के आंकड़े को घटाने के बाद नेट कलेक्शन का आंकड़ा प्राप्त होता है.


इस साल जारी हुए इतने रिफंड


सीबीडीटी ने बताया कि रिफंड के आंकड़े को एडजस्ट करने के बाद चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक कॉरपोरेट इनकम टैक्स के कलेक्शन में 18.33 फीसदी की शुद्ध बढ़ोतरी हुई है. वहीं पर्सनल इनकम टैक्स का नेट कलेक्शन साल भर पहले की तुलना में 20.97 फीसदी बढ़ा है. इस दौरान टैक्स रिफंड 58.74 फीसदी बढ़कर 2.40 लाख करोड़ रुपये रहा है.


ये भी पढ़ें: बढ़ गई भारतीय पासपोर्ट की ताकत, अब इतने देशों में जाने के लिए नहीं होगी पहले से वीजा की जरूरत