Union Budget 2023 DigiLocker: कल देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने अपना 5वां बजट पेश किया. 1 फरवरी, 2023 को संसद में सुबह 11 बजे वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश (Budget 2023) करते हुए वित्त मंत्री (Finance Minister) ने कई ऐलान किए. इस दौरान उन्होंने डिजिलॉकर को लेकर बहुत बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि अब डिजिलॉकर (Digilocker) को आधार के समान मान्यता मिलेगी. इससे इस ऐप का यूज तेजी से बढ़ेगा और देश में डिजिटल डॉक्यूमेंट्स (Digital Documents) के इस्तेमाल में बढ़त होगी. अगर किसी व्यक्ति के पास अपने डॉक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी नहीं है तो वह डिजिलॉकर के जरिए डिजिटल कॉपी को भी दिखा सकता है. इन डॉक्यूमेंट्स की भी हार्ड कॉपी के सामान्य मान्यता होगी.


क्या है डिजिलॉकर ऐप?


वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद अब यूजर्स की बीच इस ऐप की प्रमाणिकता और बढ़ेगी. बता दें कि डिजिलॉकर ऐप एक सॉफ्ट कॉपी रखने वाला ऐप है जिसमें आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स डिजिटली सेव करके रख सकते हैं. इस ऐप में यूजर्स अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे कई तरह के जरूरी डॉक्यूमेंट्स को सेव करके रख सकते हैं. ऐसे में इस डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ने पर आप बिना किसी हार्ड कॉपी के इस ऐप को एक्सेस करके अपने काम को आसानी से कर सकते हैं.


डिजिलॉकर ऐप में डॉक्यूमेंट्स कैसे करें अपलोड?



  • आप डिजिलॉकर ऐप (Digilocker App) में डॉक्यूमेंट्स को Whatsapp के जरिए अपलोड कर सकते हैं.

  • इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में +91-9013151515 नंबर MyGov HelpDesk के नाम से सेव कर लें.

  • इसके बाद आप इस नंबर पर Hi या Namaste लिखकर भेज दें.

  • इसके बाद आप यहां Digilocker ऑप्शन को सलेक्ट करें.

  • इसके बाद आप जिस डॉक्यूमेंट्स को भी अपलोड करना चाहते हैं उसे यह से अपलोड कर सकते हैं.

  • यहां आपका पैन कार्ड (PAN Card), आधार कार्ड (Aadhaar Card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), पासपोर्ट (Passport) आदि जैसे कई डॉक्यूमेंट्स आसानी से सेव करके रख सकते हैं.


डॉक्यूमेंट्स को कैसे डिजिलॉकर में करें चेक


आपको बता दें इस ऐप में डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करने के साथ आप आसानी से उन्हें चेक भी कर सकते हैं. आप व्हाट्सएप पर जाकर आसानी से डॉक्यूमेंट्स को चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा. इसके बाद आप ऐप में अपलोड सभी डॉक्यूमेंट्स को चेक कर सकते हैं.  


ये भी पढ़ें-


GOBARdhan Scheme: गोबर कैसे बनेगा किसानों की आय का बड़ा जरिया? जानिए सरकार की गोवर्धन योजना के डिटेल्स