Digi Yatra: देश में हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है. इसी महीने में 14 और हवाई अड्डों पर डिजी यात्रा शुरू होने की उम्मीद है. इसको लेकर जानकारी सामने आई है और एक टॉप के अधिकारी ने इस बारे में पॉजिटिव जानकारी दी हैं. एक ऑफिशियल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि स्ट्रक्चर में कुछ बदलाव के साथ इस फैसिलिटी को और ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाने की कोशिशें जारी हैं, जिसके बाद इस महीने के आखिर तक 14 और एयरपोर्ट्स पर डिजी यात्रा शुरू होने की संभावना है. 


चेहरे की पहचान वाली टेक्नोलॉजी (एफआरटी) पर बेस्ड डिजी यात्रा एयरपोर्ट्स के अलग-अलग सिक्योरिटी पॉइंट पर यात्रियों को कॉन्टेक्टलैस, बेरोकटोक आवाजाही प्रदान करती है. देश में फिलहाल इसके लगभग 50 लाख यूजर्स हैं. यह सुविधा अब घरेलू यात्रियों के लिए 14 हवाई अड्डों पर मौजूद है और इसे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए भी उपलब्ध कराने के लिए कई संबंधित शेयरहोल्डरस के साथ चर्चा चल रही है.


किन 14 नए एयरपोर्ट्स पर जल्द शुरू होगी फैसिलिटी


जिन 14 नए हवाई अड्डों पर यह सुविधा जल्द ही शुरू की जानी है, वे हैं बागडोगरा, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, डाबोलिम, इंदौर, मेंगलोर, पटना, रायपुर, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम और विशाखापत्तनम. 


डिजी यात्रा के सीईओ का क्या है कहना


जहां डिजी यात्रा धीरे-धीरे स्पीड पकड़ रही है, यात्रियों के ब्योरे या उनकी पर्सनल जानकारी और गोपनीयता के बारे में अलग-अलग चिंताएं जताई गई हैं. हालांकि डिजी यात्रा फाउंडेशन के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) सुरेश खडकभावी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि डिजी यात्रा अप्रैल के आखिर तक 14 और हवाई अड्डों पर उपलब्ध होने की उम्मीद है. चिंताओं को दूर करने की कोशिश करते हुए खड़कभवी ने कहा कि डिजी यात्रा के पास किसी भी यात्री का डेटा या ब्योरा नहीं है. उन्होंने बताया, "डेटा सिर्फ (यूजर्स के) फोन में ही रहता है और यह यात्री के ही कंट्रोल में होता है."


खडकभावी ने कहा कि डिजी यात्रा में यूजर्स के लिए ज्यादा यूजर फ्रेंडली एक्सपीरिएंस सुनिश्चित करने के लिए काम किया जा रहा है. कुल मिलाकर पूरे स्ट्रक्चर या प्रारूप में बदलाव पर ध्यान दिया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए सुविधा उपलब्ध कराने पर उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय और दूसरी एजेंसियों के साथ चर्चा चल रही है. एक नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन फाउंडेशन डिजी यात्रा के लिए नोडल एजेंसी है, जिसे दिसंबर 2022 में शुरू किया गया था.


फाउंडेशन के शेयरहोल्डर्स में शामिल एयरपोर्ट


फाउंडेशन के शेयरधारकों में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई), कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल), बेंगलूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल), दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल), हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एचआईएएल) और मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) शामिल हैं.


ये भी पढ़ें


अनंत अंबानी को गिफ्ट मिली एम एफ हुसैन की गणपति बाप्पा की पेंटिंग, इस शख्स ने दिया बर्थडे का खास तोहफा