Dhanteras 2023 Gold Buying Tips: आज 10 नवंबर, 2023 को पूरे देश में धनतेरस (Dhanteras 2023) का त्योहार मनाया जा रहा है. दिवाली (Diwali 2023)  से ठीक दो दिन पहले धनतेरस पड़ता है. इस दिन सोने और चांदी के गहने को खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. अक्सर लोग सोना खरीदते वक्त इसकी कीमतों को तो चेक करते हैं मगर कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना भूल जाते हैं. अगर आप भी आज गोल्ड ज्वैलरी की शॉपिंग करने जा रहे हैं तो हम आपको उन पांच बातों के बारे में बता रहे हैं जिसका ध्यान रखना बहुत जरूरी है. सोने की बढ़ती कीमतों के कारण मार्केट में फेक ज्वैलरी भी बहुत बिकती है. ऐसे में सोना खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है. जानते हैं इस बारे में-


1. हॉलमार्क चेक करना है जरूरी


BIS के नियमों के मुताबिक अब मार्केट में कोई भी ज्वैलर बिना BIS हॉलमार्क के सोने के गहने नहीं बेच सकता है. सरकार ने 1 जुलाई, 2023 से सोने की ज्वैलरी में हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में अब किसी भी तरह के सोना खरीदने पर उसके ऊपर हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) नंबर होना आवश्यक है. यह HUID नंबर 6 डिजिट का होता है. आप BIS केयर ऐप पर जाकर भी सोने की शुद्धता को चेक कर सकते हैं.


2. चेक करें सोने का कैरेट


गौरतलब है कि सोने की शुद्धता को हमेशा कैरेट में नापा जाता है. सोना 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट, 16 कैरेट आदि में बिकता है. ऐसे में धनतेरस के दिन सोना खरीदते वक्त अपने ज्वैलर से यह जरूर पूछें कि आपके सोने की शुद्धता यानी कैरेट कितना है.


3. सोने के दाम को क्रॉस चेक जरूर करें


गोल्ड की शॉपिंग के लिए निकलने से पहले अपने शहर के ताजा गोल्ड रेट को जरूर चेक करें. ध्यान रखें कि 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट सोने की कीमत अलग-अलग होती है. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है इसलिए इसकी कीमत सबसे ज्यादा होती है.


4. मेकिंग चार्ज पर भी दें ध्यान


धनतेरस और दिवाली के मौके पर ज्वैलर्स ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए गहने के मेकिंग चार्ज पर स्पेशल छूट देते हैं. ऐसे में आप सोने की शॉपिंग करने से पहले मेकिंग चार्ज के बारे में जरूर पूछ लें. कई ज्वैलरी ब्रांड अपने कस्टमर्स को धनतेरस और दिवाली के खास मौके पर मेकिंग चार्ज में 25 से 30 फीसदी तक की छूट दे रहे हैं.


5. नगद में पेमेंट करने से बचें


सोना खरीदते वक्त कोशिश करें कि आप कैश में पेमेंट करने के बजाय ऑनलाइन यानी डिजिटल या क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करें. इसके साथ ही सोने की ज्वैलरी खरीदने के बाद उसका पक्का बिल जरूर लें. ऑनलाइन गोल्ड शॉपिंग करते वक्त भी पक्का बिल लेना आवश्यक है. 


ये भी पढ़ें-


House Rent Hike: किराये के घर के लिए जेब ज्यादा करनी होगी ढीली, इस शहर में 31 फीसदी तक महंगे हुए रेसिडेंशियल किराए