Discount Offers on Gold in Dhanteras 2022: आज 22 अक्टूबर 2022 को भारत में धनतेरस (Dhanteras 2022) का त्योहार मनाया जा रहा है. धनतेरस और दिवाली (Diwali 2022) पर सोना-चांदी खरीदने की विशेष महत्ता होती है. ऐसे में कस्टमर को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए ज्वैलर्स बड़े पैमाने पर आज गोल्ड, सिल्वर और डायमंड की खरीदारी पर स्पेशल डिस्काउंट दे रहे हैं.


पीसी ज्वेलर्स (PC Jewellers), तनिष्क (Tanishq), कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) जैसे बड़े ब्रांड्स अपने ग्राहकों के लिए ऑफर्स की बारिश कर रहे हैं. आज के दिन आप सोने-चांदी की शॉपिंग के साथ ही पैसों की भी सेविंग करना चाहते हैं तो इन ऑफर्स का फायदा जरूर उठाएं-


तनिष्क का फेस्टिवल ऑफर
टाटा का तनिष्क ज्वैलर्स (Tanishq Jewellers) धनतेरस और दिवाली के खास मौके पर अपने कस्टमर्स के लिए खास ऑफर लेकर आया है. यह अपने सोने और हीरे के होने के मेकिंग चार्ज पर जबरदस्त छूट दे रहा है. अगर आज आप यहां से सोने और हीरे के गहने खरीदते हैं तो आपको इस पर 20% का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं अलग-अलग कैटेगरी की ज्वैलरी पर आपको अलग-अलग तरह का डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है.  


पीसी ज्वैलर्स का फेस्टिवल ऑफर
देश के जाने-माने ज्वैलरी ब्रांड पीसी ज्वैलर्स अपनी गोल्ड और डायमंड की ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर के मेकिंग चार्ज पर 25% की छूट दे रहा है. वहीं सिल्वर ज्वैलरी पर भी ब्रांड 25% का स्पेशल डिस्काउंट कस्टमर्स को ऑफर कर रहा है. अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक, HSBC बैंक या ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके पेमेंट करते हैं तो आपको 5,000 रुपये तक का कैशबैक का लाभ मिल सकता है. वहीं 50 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की शॉपिंग करने पर 2,500 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का कैशबैक का फायदा मिल सकता है.


कल्याण ज्वैलर्स का फेस्टिवल ऑफर
कल्याण ज्वैलर्स धनतेरस और दिवाली के खास मौके पर अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त डिस्काउंट लेकर आया है. अगर आप आज कल्याण ज्वैलर्स से हीरे की ज्वैलरी खरीदते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर 100% तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. वहीं गोल्ड ज्वैलरी पर आपको 55% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप ज्वैलरी का पेमेंट क्रेडिट या डेबिट कार्ड से करते हैं तो आपको 3% इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. वहीं 25,000 रुपये से अधिक की शॉपिंग करने पर आपको एक गोल्ड क्वाइन भी फ्री मिलेगा.


धनतेरस में जबरदस्त सेल की उम्मीद
गौरतलब है कि इस धनतेरस सर्राफा बाजार को भारी ब्रिकी की उम्मीद है. पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के कारण लोगों में उत्साह कम था, लेकिन इस बार एक्सपर्ट्स यब उम्मीद जता रहे हैं कि सोने और चांदी के प्राइस में कमी के कारण लोग इस साल जमकर ज्वैलरी की खरीदारी कर सकते हैं. इसके साथ ही लोग शादी-ब्याह के लिए भी इस साल शॉपिंग कर सकते हैं. बुलियन और ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक इस साल पिछले दो सालों की तुलना में ज्यादा हलचल देखी जा रही है. लोग सोने-चांदी के प्राइस को लेकर ज्यादा पूछताछ कर रहे हैं. ऐसे में पिछले साल की तुलना में इस साल 20% से 25% ज्यादा खरीदी होने की संभावना है.  


ये भी पढ़ें-


Gold Silver Price: धनतेरस के दिन सस्ते में खरीद सकते हैं सोना-चांदी! यहां चेक करें अपने शहर का प्राइस