Cancer Medicine Market: भारत में कैंसर (Cancer) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. खासतौर से महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) के मामलों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि इस कैंसर से जुड़ी दवाइयों की बिक्री भी तेजी से हो रही है. इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि AstraZeneca India की ब्रेस्ट कैंसर दवा, जिसे Enhertu के ब्रांड नाम से बेचा जाता है, पिछले 12 महीनों में भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली नई दवा बन गई है.
क्या कहते हैं आंकड़े
IQVIA के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2024 तक के मूविंग एनुअल टर्नओवर (MAT) में इस दवा ने 57.9 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया. MAT का मतलब पिछले 12 महीनों का टर्नओवर होता है. IQVIA की रिपोर्ट के मुताबिक, AstraZeneca ने Enhertu के जरिए सबसे ज्यादा बिक्री की, जबकि Sun Pharmaceutical Industries 18 नई दवाओं के साथ 49.9 करोड़ रुपये और Dr Reddy’s Laboratories 51 नई दवाओं के साथ 44.9 करोड़ रुपये के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
कितने की मिलती है ये दवा
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, Enhertu की 100-मिलीग्राम इंजेक्शन की कीमत लगभग 1.6 लाख रुपये है. पिछले 12 महीनों के दौरान भारतीय बाजार में 3,151 नई दवाएं लॉन्च हुईं, जिन्होंने कुल 1,096.9 करोड़ का रेवेन्यू जुटाया. इन नई लॉन्च दवाओं ने इंडियन फार्मास्युटिकल मार्केट (IPM) में 0.5 फीसदी का योगदान दिया और दिसंबर 2024 तक IPM की बढ़ोतरी में 6.8 फीसदी का योगदान किया. IPM का टर्नओवर 2.2-2.3 ट्रिलियन रुपये है और यह लगभग 8 फीसदी की दर से बढ़ रहा है.
कैंसर दवाओं का बढ़ता योगदान
2024 में इंडियन फार्मास्युटिकल मार्केट में टॉप 20 नई लॉन्च में से पांच कैंसर दवाएं थीं, जो भारत में कैंसर के बढ़ते मामलों को दिखाती हैं. देश में कैंसर का क्रूड इंसिडेंस रेट 100.4 प्रति 1,00,000 लोग है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कैंसर के मामले 2021 में 26.7 मिलियन डिसेबिलिटी-एडजस्टेड लाइफ इयर्स (DALYs) से बढ़कर 2025 में 29.8 मिलियन होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: सोयाबीन तेल में नेपाल कर रहा बड़ा खेल! पैदावार कम होने के बावजूद भारत को कर दिया 200 करोड़ का एक्सपोर्ट