Deltatech Gaming IPO: कैसिनो चलाने वाली डेल्टा कोर्प (Delta Corp) की गेमिंग कंपनी डेल्टाटेक गेमिंग (Deltatech Gaming  ) जल्द बाजार में आपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है. शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी ने कंपनी को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. माना जा रहा है कि  डेल्टाटेक गेमिंग आईपीओ के जरिए पूंजी बाजार से 550 करोड़ रुपये आईपीओ के जरिए जुटा सकती है. 


550 करोड़ का आईपीओ 
डेल्टाटेक गेमिंग (Deltatech Gaming) कैसिनो ऑपरेटर डेल्टा कोर्प (Delta Corp) की सब्सिडियरी कंपनी है. डेल्टाटेक गेमिंग ने 16 जून, 2022 को सेबी के पास आईपीओ लाने के लिए ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल किया था. इस आईपीओ ऑफर में 300 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी किए जायेंगे वहीं 250 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए शेयर्स बेचे जायेंगे. डेल्टाटेक गेमिंग Adda52 और Adda.games प्लेटफॉर्म के जरिए रियल मनी गेमिंग ऑफर करता है और वित्त वर्ष 2021-22 के आखिर तक उसके 55 लाख रजिस्टर्ड यूजर्स हैं. आईपीओ से जुटाने जाने वाले रकम में 150 करोड़ रुपये से नए यूजर्स को आकर्षित करने के लिए और मौजूदा यूजर्स को जोड़े रखने के लिए कंपनी मार्केटिंग और बिजनेस प्रोमोशन पर रकम खर्च करेगी. 50 करोड़ रुपये टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किया जाएगा. 


डेल्टा कोर्प  ने खरीदी कंपनी
आपको बता दें डेल्टाटेक गेमिंग (Deltatech Gaming) का नाम पहले गौससियान नेटवर्क (Gaussian Network) हुआ करता था जिसे डेल्टा कोर्प (Delta Corp) ने 2017 में 224 करोड़ रुपये में खरीदा था. आपको बता दें डेल्टा कोर्प बाजार की दिग्गज कैसिनो ऑपरेटर कंपनी है. जो ऑनलाइन गेमिंग, हॉस्पिटैलिटी, रियल एस्टेट सेक्टर में भी मौजूद है. 


डेल्टा कोर्प के शेयर का हाल
डेल्टा कोर्प का शेयर 201 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में डेल्टा कोर्प के शेयर 1.41 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. डेल्टा कोर्प में दिग्गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला की कंपनी Rare Enterprises की भी हिस्सेदारी है. 


ये भी पढ़ें 


High Airfare Update: त्योहारी सीजन में हवाई सफर करने पर कटेगी जेब, 300 फीसदी महंगा हुआ हवाई टिकट!


नवरात्रि पर शेयरधारकों को सौगात, Nykaa ने एक के बदले 5 बोनस शेयर देने का किया एलान, जानिए रिकॉर्ड डेट