Metro Tickets On WhatsApp: दिल्ली मेट्रो से सफर करने के लिए आप लोग या तो स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं या टोकन लेते हैं. क्या ही अच्छा हो अगर आपको दिल्ली मेट्रो में ट्रेवल करने के लिए इन सब का सहारा ना लेना पड़े और आपके व्हाट्सऐप पर ही टिकट आ जाए. इसके जरिए आप अपने स्मार्टफोन की मदद से भी दिल्ली मेट्रो में ट्रैवल कर पाएंगे. अभी तक ये सच नहीं था पर 10 दिन पहले ऐसा इंतजाम हो चुका है जिसके बारे में जानकर आपको खुशी होगी.


दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 10 दिन पहले 30 मई को व्हाट्सऐप चैटबॉट बेस्ट क्यूआर टिकिट्स के जरिए सफर कराने की सुविधा की शुरुआत कर दी है. फिलहाल ये सुविधा दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पैसेंजर्स के लिए शुरू की गई है. 30 मई 2023 को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) डॉक्टर विकास कुमार ने इस फैसिलिटी का शुभारंभ कर दिया है. डीएमआरसी ने इसके लिए पीईलोकल फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ कॉन्ट्रेक्ट किया है.


यहां पर आपको बता रहे हैं कि कैसे व्हाट्सऐप पर मेट्रो टिकिट्स हासिल कर सकते हैं


सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में DMRC के ऑफिशियल व्हाट्सऐप नंबर 9650855800 को सेव करना होगा.


इसके बाद WhatsApp में जाकर DMRC के ऑफिशियल व्हाट्सऐप नंबर 9650855800 पर Hi लिखकर भेजें.


इसके बाद अपनी पसंदीदा लैंग्वेज यानी भाषा का चुनाव करें.


ऑप्शन का चुनाव करें जैसे टिकट खरीदें या टिकट दोबारा हासिल करें.


अपने सफर का स्टार्टिंग पॉइंट और डेस्टिनेशन पॉइंट का चुनाव करें.


जितने टिकट खरीदने हैं उनका नंबर चुनें.


इसके बाद पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा जिसमें से क्रेडिट-डेबिट कार्ड या यूपीआई का चुनाव कर सकते हैं.


WhatsApp चैट में आपको क्यूआर टिकट मिल जाएगा.


इसके बाद मेट्रो गेट्स पर अपनी एंट्री और एग्जिट के लिए एएफसी गेट्स पर तैनात स्कैनर पर मोबाइल क्यूआर टिकट स्कैन करके सफर पूरा कर लें.


ये भी पढ़ें


RBI की स्टेट फाइनेंसेज रिपोर्ट के बाद जानिए किस राज्य की आर्थिक हालत अच्छी, किसकी खस्ता