Khan Market: राजधानी दिल्ली के बाजारों को लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं और यहां के रिटेल खरीदारी वाले मार्केट काफी पॉपुलर हैं. चाहे वो लाजपत नगर हो या सरोजिनी मार्केट, जनपथ हो या कनॉट प्लेस, खान मार्केट हो या नेहरू प्लेस सभी की अपनी-अपनी खूबियां हैं और लोगों की भीड़ से ये बाजार भरे रहते हैं. दुनिया के सबसे महंगे बाजारों में भी इनकी गिनती होती है और अब इसी को लेकर नई खबर आई है.


दिल्ली का खान मार्केट है देश का सबसे महंगा रिटेल बाजार


दिल्ली का खान मार्केट किराए के लिहाज से दुनिया का 22वां सबसे महंगा रिटेल बाजार है. यहां वार्षिक किराया 217 डॉलर प्रति वर्गफुट है. खान मार्केट पिछले साल इस लिस्ट में 21वें नंबर पर था. वहीं भारत के महंगे बाजारों में इस मार्केट का नंबर पहला है यानी ये देश का सबसे महंगा स्ट्रीट और रिटेल मार्केट है. रियल एस्टेट कंसलटेंट कंपनी कुशमैन एंड वेकफील्ड ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.


दुनिया का सबसे महंगा रिटेल बाजार न्यूयॉर्क में


अमेरिका के न्यूयॉर्क के फिफ्थ एवेन्यू ने दुनिया के सबसे महंगे रिेटेल मार्केट के रूप में अपनी टॉप रैंकिंग बरकरार रखी है. मिलान का विया मोंटेनापोलियोन एक नंबर चढ़कर हांगकांग के सिम शा त्सुई को हटाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया. वहीं सिम शा त्सुई तीसरे स्थान पर खिसक गया. लंदन में न्यू बॉन्ड स्ट्रीट ने चौथा और पेरिस में एवेन्यू डेस चैंप्स-एलिसीस ने पांचवां स्थान बरकरार रखा. रियल एस्टेट कंसल्टेंसी फर्म ने कहा कि सबसे बड़ी छलांग इस्तांबुल के इस्तिकलाल स्ट्रीट ने लगाई, जो बढ़ती महंगाई के बीच 31वें से 20वें नंबर पर पहुंच गया. इसका किराया पिछले साल की तुलना में दोगुने से ज्यादा हो गया.


जमीन-दुकानों के किराये की तुलना के बेस पर तैयार की लिस्ट


कंसल्टेंसी फर्म ने मंगलवार यानी कल अपनी रिपोर्ट 'दुनिया के प्रमुख बाजार' जारी की. इसमें दुनिया के मुख्य शहरों के प्रमुख बाजारों में रिटेल तौर पर जमीन या दुकानों के किराये का एनालिसिस किया गया है. कुशमैन एंड वेकफील्ड ने एक बयान में कहा, "दिल्ली का खान मार्केट दुनिया के टॉप 25 सबसे महंगे मुख्य बाजारों में शामिल है. किराये में कोविड-19 महामारी से पहले की तुलना में सितंबर तिमाही के दौरान मौजूदा इजाफा सात फीसदी और सालाना आधार पर तीन फीसदी का रहा है. इस बढ़ोतरी के साथ खान मार्केट प्रतिष्ठित ग्लोबल प्रमुख बाजार लिस्ट में 22वें स्थान पर है."


ये हैं देश के पांच सबसे महंगे रिटेल बाजार


कुशमैन एंड वेकफील्ड ने कहा कि भारत में टॉप के महंगे पांच बाजारों में खान मार्केट, कनॉट प्लेस (दिल्ली), लिंकिंग रोड (मुंबई), गैलेरिया मार्केट (गुरुग्राम) और पार्क स्ट्रीट (कोलकाता) हैं. खान मार्केट 22 वें स्थान पर, कनॉट प्लेस 30वें स्थान पर, मुंबई का लिंकिंग रोड 33वें स्थान पर, गुरुग्राम का गैलेरिया मार्केट 31वें स्थान पर, कोलकाता का पार्क स्ट्रीट 37वें स्थान पर है.


ये भी पढ़ें


Tata Tech IPO: इंतजार खत्म! करीब 20 सालों बाद आज खुलेगा टाटा की कंपनी का आईपीओ, टाटा टेक के इश्यू की सभी डिटेल्स लें