Delhi Government Hike Minimum Wage: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कर्मचारियों के मेहनतानें में इजाफा किया गया है. दिल्ली सरकार ने कर्मचारियों को ये तोहफा दिया है. ये बढ़ोतरी असंगठित क्षेत्र में अकुशल, अर्ध-कुशल और कुशल श्रमिकों के लिए की गई है. दिल्ली सरकार की ओर से आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि ये बढ़ोतरी कर्मचारियों को महंगाई से राहत देगी. 


दिल्ली सरकार ने कहा कि ये बढ़ोतरी 1 अप्रैल से लागू कर दी जाएगी. अब इस नई दरों के मुताबिक, कुशल श्रमिकों का मासिक वेतन 20,357 रुपये से बढ़ाकर 20,903 रुपये कर दिया गया है, जिसमें 546 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अर्ध-कुशल श्रमिकों या सेमी स्किल वर्कर्स का मासिक वेतन 18,499 रुपये से 18,993 रुपये प्रति माह बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा अकुशल वर्करों के महीने का वेतन 442 रुपये  बढ़ाकर 16,792 रुपये से 17,234 रुपये कर दिया गया है.


इन कामगारों का मेहनताना बढ़ा


नई दरों के अनुसार, गैर-मैट्रिक कर्मचारियों का मासिक वेतन 18,499 रुपये से बढ़ाकर 18,993 रुपये कर दिया गया है, जिसमें 494  रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं मैट्रिक पास और गैर-स्नातक कर्मचारियों के मासिक वेतन में 546 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अब इनका वेतन 20,357 रुपये से बढ़कर ​​20,903 रुपये हो गया है. 


हाई एजुकेशन वालों का भी बढ़ा मेहनताना


सरकार ने अपने बयान में कहा कि लिपिक और पर्यवेक्षक कैटेगरी के कर्मचारियों को भी वेतन बढ़ोतरी का लाभ दिया जाएगा. स्नातक कर्मचारियों और उच्च शैक्षिक योग्यता वाले मजदूरों का मासिक वेतन 22,146 रुपये से बढ़ाकर 22,744 रुपये कर दिया गया है. यानी कि उनके वेतन में अधिकतम 598 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.  


महंगाई में दी राहत 


श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने कहा कि महंगाई से जूझ रहे दिल्ली के मजदूरों को केजरीवाल सरकार ने तोहफा दिया है. न्यूनतम मजदूरी बढ़ने से मजदूर वर्ग को महंगाई से राहत मिलेगी. बता दें कि दिल्ली में मजदूरों की संख्या अन्य राज्य की तुलना में सबसे ज्यादा है.  


ये भी पढ़ें


EPFO ने फरवरी में जोड़े 13.96 लाख नए सदस्य, पहली बार शामिल होने वालों की संख्या में आई रिकॉर्ड गिरावट