Defence Stocks: परमाणु हथियारों को बनाने से रोकने के लिए ईरान के कई परमाणु प्रतिष्ठानों पर इजरायल की तरफ से शुक्रवार को जोरादार हमले किए गए. इसके बाद जहां एक तरफ घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई और सेंसेक्स 1100 अंक नीचे चला गया तो वहीं डिफेंस कंपनियों के शेयरों में भी जबरदस्त तेजी आयी. वैश्विक अंतरराष्ट्रीय तनाव के बीच भारत डायनामिक्स और पारस समेत कई शेयरों में करीब आठ प्रतिशत तक की तेजी देखी गई है.

तनाव से भागे डिफेंस शेयर

इंडिया फोर्ज, जिसे ड्रोन टेक्नोलॉजी बनाने की बेहतरीन कंपनी माना जाता है, इसके शेयर में करीब आठ प्रतिशत की उछाल देखने को मिला है. HAL के शेयर भी चार प्रतिशत ऊपर गया है. इसके अलावा, जेन टेक्नोलॉजी के शेयर में भी चार प्रतिशत की उछाल आया है और ये 1981 रुपये प्रति शेयर के भाव से कारोबार कर रहा है. पारस डिफेंस और भारत डायनेमिक्स के स्टॉक्स में करीब ढाई प्रतिशत की उछाल देखा गया है. जबकि गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, कोचीन शिपयार्ड, सोलार इंडस्ट्रीज, भारत इलेक्ट्रोनिक्स समेत कई अन्य स्टॉक्स में भी तेजी देखने को मिली है.

इजरायल का बड़ा हमला

गौरतलब है कि इजरायल ने ईरान के खिलाफ उसके परमाणु कार्यक्रमों को रोकने के लिए जो ऑपरेशन चलाया है, उसका नाम 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' दिया है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश में कहा कि ऑपरेशन राइजिंग लॉयन इजरायल की तरफ से कुछ देर पहले ही शुरू किया गया है. ये ईरान की तरफ से बढ़ते खतरे को समाप्त करने के लिए एक टारगेट बेस्ड सैन्य एक्शन है.

बाजार के जानकारों का मानना है कि भारत पहले ही डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता की कदम बढ़ा चुका है. ऐसे में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच लोगों का डिफेंस सेक्टर में निवेश को लेकर ध्यान भी खिंचता जा रही है. ऐसे में भारत के डिफेंस मार्केट को आने वाले दिनों में बड़ा फायदा मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें: Explained: ईरान पर गिरी इजरायली मिसाइल और लगी तेल में आग, अब क्या होगा भारत पर असर?