Debit Card 16 Digits Meaning: पिछले कुछ सालों में बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) में बहुत तेजी से बदलाव आए हैं. ऐसे में एटीएम कार्ड (ATM Card), क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और डेबिट कार्ड का प्रयोग बहुत तेजी से बढ़ा है. कोरोना महामारी के बाद से इसमें सबसे ज्यादा उछाल देखी गई है. डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) के इस दौर में हर कोई ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) करना पसंद कर रहा है.


आजकल लोग इन कार्डों का इस्तेमाल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (E-Commerce Platform) पर ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping), बिल पेमेंट (Bill Payment) आदि चीजों के लिए खूब कर रहे हैं. 


लेकिन, क्या आपको पता है कि आपके डेबिट कार्ड (Debit Card) में अंकित 16 डिजिट (16 Digit Number Meaning) का क्या मतलब होता है? अगर आपको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है तो हम आपको इस बारे में बताते हैं. 


पहले 6 अंक इस बारे में देते हैं जानकारी
आपको बता दें कि एटीएम कार्ड पर अंकित पहला अंक यह बताता है कि यह कार्ड किसने जारी किया है. इस नंबर को मेजर इंडस्ट्री आइडेंटिफायर (Major Industry Identifier) के नाम से जाना जाता है. अलग-अलग इंडस्ट्री के अंक अलग-अलग हो सकते हैं. पहले अंक के बाद अगले पांच अंक उस कंपनी के बारे में जानकारी देते हैं जिसे उसने जारी किया है. यह ईश्यूर आइडेंटिफिकेशन नंबर (Issuer Identification Number) के नाम से जाना जाता है.


ये भी पढ़ें: PMEGP: उद्योगों के सरकार की बढ़िया स्कीम, मिलती है आर्थिक मदद, ये है सब्सिडी की सुविधा


अगले 9 अंक से मिलती है ये जानकारी
इसके बाद कार्ड के अगले 9 अंक आपके बैंक अकाउंट से लिंक (Bank Account Link) होते हैं. वहीं कार्ड के अंत में चार नंबर चेक डिजिट के नाम से जाने जाते हैं. इस नंबर से आपको कार्ड की वैलिडिटी (Card Validity) यानी उसकी वैधता के बारे में पता चलता है. 


ये भी पढ़ें: PAN Aadhaar Linking: आपके पैन और आधार कार्ड में अलग-अलग डेट ऑफ बर्थ है तो ऐसे करें लिंक, समझें पूरा प्रोसेस