राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपने घर का सपना देखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए जल्दी ही एक नई हाउसिंग स्कीम का ऐलान कर सकता है. खबरों में कहा जा रहा है कि हाउसिंग स्कीम का ऐलान दिवाली के आस-पास हो सकता है. नई स्कीम के तहत लगभग 30 हजार अपार्टमेंट ऑफर किए जा सकते हैं.


लग्जरी घर भी हो सकते हैं ऑफर


मनीकंट्रोल की एक खबर में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि डीडीए दिवाली के आस-पास नई हाउसिंग स्कीम लाने की तैयारी में है. प्रस्तावित स्कीम में अलग-अलग श्रेणियों के करीब 30 हजार अपार्टमेंट ऑफर किए जा सकते हैं. उनमें सुपर हाई इनकम ग्रुप यानी एसएचआईजी फ्लैट और पेंटहाउस भी शामिल हो सकते हैं. वहीं हमेशा की तरह एलआईजी और एमआईजी जैसे किफायती विकल्प भी रहने वाले हैं.


इन जगहों पर घर लेने का मौका


रिपोर्ट के अनुसार, डीडीए की नई स्कीम में द्वारका सेक्टर 19बी, द्वारका सेक्टर 14, नरेला, वसंत कुंज, रोहिणी, लोक नायक पुरम जैसे स्थानों पर घर ऑफर किए जा सकते हैं. स्कीम का ऐलान होने पर अन्य स्थानों की जानकारी भी मिल सकती है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि नई हाउसिंग स्कीम में लोगों को पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर घर खरीदने का मौका मिल सकता है.


कैटेगरी के हिसाब से घरों की संख्या


नरेला में इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन यानी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 5000 से ज्यादा फ्लैट ऑफर हो सकते हैं. वहीं स्कीम में करीब 2000 एमआईजी फ्लैट और 16 सौ एचआईजी फ्लैट हो सकते हैं. लोक नायक पुरम में करीब 600 एमआईजी फ्लैट और 200 ईडब्ल्यूएस फ्लैट रह सकते हैं. प्रीमियम कैटेगरी की बात करें तो द्वारका सेक्टर 19बी में करीब 14 लग्जरी पेंटहाउस और एसएचआईजी कैटेगरी में करीब 170 लग्जरी अपार्टमेंट खरीदने का मौका मिल सकता है.


इतनी हो सकती हैं कीमतें


जहां तक कीमतों की बात है, सूत्रों का कहना है कि एसएचआईजी फ्लैट की कीमतें 3 करोड़ रुपये से शुरू हो सकती हैं. एचआईजी अपार्टमेंट की कीमत करीब 2.50 करोड़ रुपये हो सकती है. एमआईजी फ्लैट की कीमतें 1 करोड़ से 1.30 करोड़ रुपये के बीच रहने का अनुमान है. ईडब्ल्यूएस फ्लैट 11 से 14 लाख रुपये में मिल सकते हैं, जबकि एलआईजी फ्लैट की कीमतें 15 से 30 लाख रुपये हो सकती हैं. बाकी कीमतों की सटीक जानकारी स्कीम के लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगी.


ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले मिली गुड न्यूज, फिच ने इतना बढ़ा दिया भारत की ग्रोथ रेट का अनुमान