Cyber Crime: बीते कुछ सालों में स्कैम तेजी से बढ़ा है. स्कैमर्स गिफ्ट बाउचर से लेकर कैशबैक और अन्य तरह के लालच से लोगों को जाल में फंसाते हैं. स्कैमर्स फ्रॉड के लिए हर दिन नए-नए तरीके अपनाते हैं. वहीं अब एक और नया मामला सामने आया है, जिसमें स्कैमर्स ज्यादा रिटर्न का लालच देकर फ्रॉड का जाल बुनते हैं. 


कुछ दिन पहले बेंगलुरु बेस्ड एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ ऐसा ही फ्रॉड का मामला सामने आया था. बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 50 लाख रुपये की ठगी की गई थी. वहीं राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल (NCCP) पर नजर मारे तो ऐसे सैकड़ों मामले दिख जाएंगे, जिसमें ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में लोगों अपने पैसे गंवाए हैं.


निवेश पर कैसे फंसाते हैं स्कैमर्स   


स्कैमर्स लोगों से संपर्क करने के लिए व्हाट्सऐप, टेलीग्राम या विदेशी नंबर से कॉल का सहारा लेते हैं. साथ ही ये सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों से भी संपर्क कर सकते हैं. इसके बाद स्कैमर्स आपको ज्यादा रिटर्न का वादा करते हैं. अगर आपने पहले कोई छोटी राशि निवेश की है तो उसपर एक या दो बार रिटर्न दे देंगे. उसके बाद ज्यादा अमाउंट लगाने को कहते हैं और उसपर पहले से ज्यादा रिटर्न का दावा करते हैं. एक बार अमाउंट निवेश करने के बाद स्कैमर्स आपका नंबर ब्लॉक कर देता है और फिर हर जगह से गायब हो जाता है.  


फ्रॉड से बचने के लिए सुझाव 


सॉफ्टवेयर इंजीनियर के अलावा 26 वर्षीय एक महिला के साथ ही ऐसा ही फ्रॉड सामने आया था. आपको इस तरह के स्कैम से बचने के लिए बेहद सावधान रहना चाहिए.



  • आपको सिर्फ अथेंटिक जगहों से ही निवेश करना चाहिए.

  • किसी भी व्हाट्सऐप, ईमेल और टेलीग्राम पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी जांच कर लें.

  • ज्यादा रिटर्न के लालच में मत आएं, निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से ​मिलें.

  • अगर आप ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो बैंक एफडी, सरकारी बॉन्ड और सरकारी योजनाओं में निवेश करें, क्योंकि यहां पर निवेश किया गया पैसा सिक्योर रहता है और इनकम की गारंटी होती है. 


हर साल बढ़ रहे फ्रॉड के मामले 


भारतीय रिजर्व बैंक के डाटा के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023 में कुल 13,530 बैंकिंग फ्रॉड के मामले सामने आए थे. वहीं वित्त वर्ष 2021-22 में कुल बैंकिंग फ्रॉड के मामले 9,097 थे.  


ये भी पढ़ें 


Reliance Industries: ईशा, आकाश और अनंत अंबानी होंगे रिलायंस के बोर्ड में शामिल, 90% से ज्यादा मतों के साथ शेयरधारकों ने प्रस्ताव पर लगाई मुहर