Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Jheel Mehta: मशहूक कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले काफी समय से दर्शकों को एंटरटेन करता आया है. बदलते समय के साथ कई कलाकारों ने शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है तो वहीं कई चेहरे नए भी जुड़े हैं. लेकिन आपको तारक मेहता की पुरानी सोनू यानि झील मेहता तो याद ही होगी. झील मेहता ने शो में अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी.  


झील मेहता ने शो को भले ही अलविदा कह दिया हो लेकिन आज भी उनकी फैन फॉलोविंग तगड़ी है. झील मेहता शो से भले दूर हैं लेकिन वो अपने फैन्स के साथ हमेशा जुड़ी रहती हैं. दरअसल, टीवी एक्ट्रेस झील मेहता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आयदिन अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने वालीं झील अब बड़ी हो गई हैं.






टप्पू सेना की सोनू यानि झील मेहता ने अब टीवी से दूरी बना ली है और एक मेकअप आर्टिस्ट बन गई है. झील मेहता अपने नाम से मेकअप स्टूडियो चलाती हैं. इसके आलावा झील मेहता (Jheel Mehta) एक निजी ई-कॉमर्स कंपनी में बतौर सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव काम कर रही हैं.






हाल ही में उन्होंने एक ब्राइडल की फोटो शेयर की थी, जिसमें एक मॉल लाल जोड़ा पहने घूघंट ओढे नजर आ रही थी. इस फोटो को देखकर कई लोग इसे झील मेहता ही समझ बैठे थे, लेकिन ये झील नहीं बल्कि उनके द्वारा तैयार की गई एक ब्राइडल थी. वहीं टप्पू सेना की कोर मेंबस सोनू यानि झील भी अब पहले से कहीं ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं.


Valentine day पर Vicky Kaushal से दूर Katrina Kaif होंगी टाइगर Salman Khan के साथ, जानिए इस दूरी की वजह


Movies Releasing In February and March : कुर्सी की पेटी बांध लीजिए और तैयार हो जाइए, फरवरी और मार्च में लगने वाला है फिल्मों का मेला