Cryptocurrency Rate Today: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में तेजी जारी है. दुनिया का सबसे बड़ा और पॉपुलर टोकन बिटकॉइन (Bitcoin) में करीब 2 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. यह 17,429 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. ग्लोबल स्तर पर क्रिप्टो मार्केट कैप (Crypto Market Price) आज 1 ट्रिलियन से नीचे बना रहा, जबकि बढ़ोतरी के साथ 24 घंटे के दौरान यह 893 अरब डॉलर पर रहा. 


ग्लोबल स्तर पर दूसरे डिजिटल टोकन की बात करें तो दूसरे नंबर के सबसे बड़े डिजिटल कॉइन ईथर ने भी 1 फीसदी की उछाल दर्ज की और यह 1,333 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. जबकि डॉजकॉइन 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ 0.07 डॉलर पर था और शिबा इनु ने 6 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 0.000009 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. 


भारत में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट का हाल 


बिटकॉइन के दाम 
पिछले 24 घंटे में ​दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल टोकन बिटकॉइन ने 1.49 फीसदी की उछाल प्राप्त की है, जिस कारण ये 1,425,629.22 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 


इथेरियम की प्राइस 
भारत में इथेरियम या ईथर कॉइन ने भी करीब 1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. यह कॉइन 109,179.99 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 


डॉजकॉइन 
इस टोकन ने पिछले 24 घंटे में 1.08 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है और यह अब 6.34 रुपये पर है. Polygon ने 1.09 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है और यह 70.08 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 


टीथर की प्राइस 
इस कॉइन ने पिछले 24 घंटे में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है और अब ये 81.67 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वहीं बीएनबी ने भी 0.93 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,629.62 रुपये पर कारोबार कर र​हा था. 


यह भी पढ़ें


World Bank: विश्व बैंक ने कहा - 2023 में वैश्विक अर्थव्यवस्था रह सकती है मंदी के करीब, ग्रोथ रेट के अनुमान को घटाकर किया 1.7%