Bitcoin Market Crash: पिछले कुछ समय से क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया (Cryptocurrency Market) में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल करेंसी (Digital Currency) बिटकॉइन (Bitcoin) समेत अन्य कई क्रिप्टकरेंसी में लगातार भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार यानी 22 जनवरी के दिन बिटकॉइन को जबरदस्त गिरावट (Crypto market crash) का सामना करना पड़ा. साल 2021 के नबंबर में यह पीक पर था लेकिन, तब से अब तक इसमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके मार्केट वैल्यू (Market Value of Bitcoin) में 600 बिलियन डॉलर से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं इसके कुल क्रिप्टो मार्केट को 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है. यह बिटकॉइन और टोटल क्रिप्टो मार्केट (Total Cryptocurrency Market) के लिए बहुत बड़ा लॉस है. इसके साथ ही डॉलर के संदर्भ में भी यह बहुत बड़ा नुकसान है.
दर्ज की गई इतनी गिरावटcoinmarketcap के मुताबिक शनिवार यानी 22 जनवरी 2022 शाम 5 बजे तक बिटकॉइन की मार्केट वैल्यू (Bitcoin Market Value) में 9.92 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. यह 35,000 डॉलर से भी नीचे आ गया. वहीं पिछले एक हफ्ते की बात करें तो इसमें करीब 18.81 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. वहीं बिटकॉइन के बाद दूसरी सबसे बड़ी करेंसी एथेरियम (Ethereum) में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. यह भी 24,000 डॉलर की नीचे ट्रेंड कर रहा है. पिछले 1 हफ्ते में इसमें भी 28 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: SBI Scheme: एसबीआई के मंथली डिपॉजिट में करें 10 हजार रुपये इन्वेस्ट, मैच्योरिटी पर होगा इतने लाख का फायदा
क्या है गिरावट की वजहरिपोर्ट्स के अनुसार पिछले कुछ समय में दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी को भारी (Loss to Crypto Market) नुकसान हुआ है. क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट की बड़ी वजह है महंगाई दर, लिक्विडिटी और US फेडरल रिजर्व. इस सभी के कारण मार्केट में आशंका का माहौल बना हुआ है. इसके साथ ही क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू (Cryptocurrency Value) में गिरावट का बड़ा कारण यह भी है कि रूस के केंद्रीय बैंक ने देश में इनकी माइनिंग पर बैन लगाने का प्रस्ताव दिया है.
ये भी पढ़ें: Income Tax Saving Tips: टैक्स बचाने के लिए HRA का करें इस्तेमाल, इस तरह टैक्स डिडक्शन में करता है मदद
आपको बता दें कि नागरिकों की भलाई, वित्तीय स्थिरता और मौद्रिक नीति संप्रभुता के खतरे का हवाला देकर क्रिप्टोकरेंसी को देश में इस्तेमाल और माइनिंग पर बैन लगाने का प्रस्ताव दे दिया है. रूस (Russia) का यह आरोप है कि क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल आतंकवाद की फंडिग (Terrorism Funding) और मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के काम के लिए किया जा रहा है.