Cryptocurrency: बजट में क्रिप्टोकरेंसी से होने वाले मुनाफे पर 30 फीसदी टैक्स लगाने के ऐलान के बाद उसके विज्ञापनों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू हो गई है. कई बार ये शिकायतें सामने आई हैं कि क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के विज्ञापन को लुभावने झांसे में आकर निवेशकों का भारी नुकसान हुआ है. जिसे देखते हुए क्रिप्टोकरेंसी के लुभावने विज्ञापनों को लेकर नकेल कसने का फैसला किया गया है. निवेशकों के हितों की रक्षा करने और विज्ञापन के जरिए निवेशकों को गुमराह नहीं किया जा सके इसे देखते हुए Advertising Standards Council of India  (एएससीआई) ने क्रिप्टोकरेंसी के विज्ञापनों को लेकर गाइडलाइंस जारी किए हैं. 


गाइडलाइंस के मुताबिक एक अप्रैल 2022 से सभी वर्चुअल करेंसी से जुड़े विज्ञापनों डिस्क्लेमर के साथ ही जारी किया जा सकेगा. जिसके ये बताया अनिवार्य होगा कि  क्रिप्टोकरेंसी और एनएफटी को रेग्युलेटे नहीं किया जाता है इसलिए यह ‘अत्यधिक जोखिम’भरा प्रोडक्ट्स हो सकता है. गाइडलाइंस के मुताबिकइस तरह के विज्ञापनों में यह भी दिखाना अनिवार्य होगा कि क्रिप्टो के लेनदेन में किसी भी तरह के नुकसान के लिए रेग्युलेटर जिम्मेदार नहीं होगा. इस डिस्क्लेमर को प्रिंट, वीडियो और ऑडियो माध्यम वाले विज्ञापनों में शामिल करना होगा. एनएफटी दरअसल डिजिटल संपत्ति है, जिसका कारोबार किया जाता है. इस श्रेणी के उत्पादों में कला से जुड़े कार्य, संगीत, वीडियो गेम शामिल है. 


एएससीआई के अनुसार, सभी ऑनलाइन डिजिटल संपत्ति (वीडीए) को क्रिप्टो की सेवाओं के विज्ञापनों में ‘महत्वपूर्ण और जरूरी’ बिंदुओं को डिस्क्लेमर में दर्शाना होगा. ऑनलाइन डिजिटल संपत्ति में क्रिप्टो या एनएफटी शामिल हैं. एएससीआई के अनुसार, क्रिप्टोकरेंसी में लेनदेन के दिशानिर्देशों की घोषणा उद्योग से जुड़े लोगों, सरकार और वित्तीय नियामकों के साथ परामर्श के बाद की गई है. नियामक की तरफ से ये दिशा-निर्देश ऐसे समय में जारी किये गए है, जब लगातार क्रिप्टो या एनएफटी से संबंधित विज्ञापनों की संख्या बढ़ती जा रही है. 


एएससीआई के अध्यक्ष सुभाष कामत ने कहा कि एनएफटी और क्रिप्टो के विज्ञापन के लिए तय दिशा-निर्देशों की आवश्यकता है. यह निवेश का एक नया और अभी तक उभरता हुआ तरीका बन रहा है। इसलिए उपभोक्ताओं को जोखिमों के बारे में जागरूक करने और उन्हें सावधानी से आगे बढ़ने के लिए आगाह करने की जरुरत है. 


यह भी पढ़ें: 
Sensex-Nifty लाल निशान में बंद, Kotak Bank सबसे ज्यादा चढ़ा, IT सेक्टर फिसला


Jan Dhan Account: जनधन खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! हर महीने मिलेगा हजारों का फायदा, आप भी जल्दी से खुलवा लें ये अकाउंट