Investment In Cryptocurrency In SIP: बिट्कॉइन जैसे क्रिप्टोकरेंसी में निवेश इन दिनों निवेशकों को खुब लुभा रहा है. हालांकि जैसे कि शेयर बाजार का हाल है जिन निवेशकों के शेयर बाजार की कम जानकारी है वे म्यूचुअल फंड के जरिए बाजार में निवेश करते हैं. जिससे बाजार में निवेश के जोखिम से वे बच पाएं. ठीक उसी प्रकार क्रिप्टोकरेंसी में तो निवेशक निवेश करना चाहते हैं लेकिन कम जानकारी और 24 घंटे उसपर निगरानी रखने में असमर्थता के चलते निवेशक सीधे क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के बचना चाहते हैं. ऐसे निवेशक अब म्यूचुअल फंड के समान SIP के जरिए क्रिप्टोककेंसी में निवेश कर सकते हैं. 


इन दिनों कई क्रिप्टो में निवेश करने वाले एक्सचेंज SIP के जरिए क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का विकल्प निवेशकों के लिए लेकर आए हैं. CoinsSwitch Kuber, Bitbns जैसे प्लेटफॉर्म भी  SIP के जरिए क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का विकल्प निवेशकों को ऑफर कर रहे हैं. जानकारों के मुताबिक SIP के जरिए क्रिप्टोकरेंसी के भाव में उतार चढ़ाव से बचने में आसानी होती है. और हर लेवल पर खरीदारी के चलते निवेशक का खरीद औसत मुल्य बेहतर होता है और लंबी अवधि में निवेश पर म्यूचुअल फंड के समान बेहतर रिटर्न मिल सकता है. 


कैसे कर सकते हैं निवेश 
निवेशकों को सबसे पहले क्रिप्टो एक्सचेंज या फिर SIP के जरिए निवेश का ऑफर कर रहे इंवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म को अकाउंट खोलना होगा. निवेशकों को केवाईसी के डॉक्यूमेंट्स ऑनलाइन अपजेट करना होगा. इसके बाद निवेशक प्लेटफॉर्म पर पैसे को लोड कर बिट्कॉइन एथेरियम जैसे किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में SIP के जरिए निवेश कर सकता है. 


म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए कटऑफ टाइम होता है पर क्रिप्टोकरेंसी में ऐसा नहीं है क्योंकि ये 24 घंटे ट्रेड होता है. निवेशक मंथली SIP के अलावा डेली SIP भी कर सकते हैं जिससे क्रिप्टोकरेंसी में उतार चढ़ाव से बचा जा सके. क्रिप्टो एक्सचेंज यूपीआई द्वारा ऑटोमेटेड पेमेंट स्वीकार करते हैं. 


बहरहाल एक अप्रैल से 2022 से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश से बोने वाले मुनाफे पर 30 फीसदी टैपिटल गेन टैक्स लगने लगेगा. सरकार क्रिप्टोकरेंसी को रेग्युलेटेड बता रही और अबी तक मान्यता नहीं दी है. लेकिन क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स इसे स्वीकार करने के संकेत के तौर पर ही देखा जा रहा है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की क्रिप्टोकरेंसी में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें


Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी में निवेश से होने वाले फायदे नुकसान पर टैक्स के प्रावधान पर फैले भ्रम को सरकार किया खत्म, जानें क्या बोले वित्त राज्यमंत्री


Explainer:अभी केवल 80 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, पर सरकारी तेल कंपनियां 15 रुपये और बढ़ा सकती है कीमतें, जानें क्यों?