Crypto Bill in Parliament: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में कहा कि क्रिप्टोकरेंसी रेगुलेशन  का बिल संसद में तभी लाया जाएगा जब इसे कैबिनेट से मंजूरी मिल जाएगी. आज संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है और वित्त मंत्री ने राज्यसभा में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े एक सवाल के जवाब में साफ किया क्रिप्टो को रेगुलेट करने का बिल जल्द संसद में लाया जाएगा.


वित्त मंत्री ने हालांकि कहा कि क्रिप्टो का क्षेत्र एक जोखिम भरा क्षेत्र है और ये किसी रेगुलेटरी फ्रेमवर्क यानी नियामक ढांचे के अंतर्गत नहीं आता है. लिहाजा इस पर अच्छी तरह से चर्चा या विचार होना बेहद जरूरी है. साथ ही निर्मला सीतारमण ने ये भी कहा कि क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े पुराने बिल पर संसद में चर्चा नहीं हो सकी और अब नए बिल को पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री सीतारमण ने ये भी कहा कि क्रिप्टोकरेंसी के चलन के चलते जो रिस्क की संभावनाएं बन रही हैं, उन पर भी अच्छी तरह विचार किया जा रहा है.


क्रिप्टोकरेंसी के विज्ञापनों को बैन करने पर अभी फैसला नहीं
निर्मला सीतारमण ने साफ किया कि क्रिप्टों के विज्ञापनों को बैन करने का अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है और आरबीआई तथा सेबी की तरफ से इसके प्रति अवेयरनेस फैलाने का काम लगातार किया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें: 


Multibagger stocks: सिर्फ इन 5 शेयर्स ने बना दिया करोड़पति, आपने भी लगाए हैं 1 लाख तो आज होंगे 1 करोड़ से भी ज्यादा के मालिक


Pm Kisan Scheme: खुशखबरी! पीएम किसान के लाभार्थियों को मिलेगा दोगुना फायदा, खाते में आएंगे 4000 रुपये, जानें किस दिन क्रेडिट होगा पैसा?