Crude Oil Price Update: कच्चे तेल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल के नीचे जा फिसला है. मंगलवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल 98 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है. जाहिर है भारत के लिए ये राहत की खबर है जो अपने 85 फीसदी ईंधन खपत के लिए आयात पर निर्भर है. कच्चे तेल के दामों में गिरावट जारी रही है हर रोज सुबह पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से आम लोगों को राहत मिल सकती है.  


फिलहाल सरकारी तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में 95 डॉलर प्रति बैरल बेचमार्क रेट के आधार देश मे पेट्रोल डीजल बेच रही है. कच्चे तेल के दाम अब 98 डॉलर प्रति बैरल के करीब है और दामों में थोड़ी और गिरावट आती है तो सरकारी तेल कंपनियों को पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. यानि कच्चे तेल के दामों में गिरावट जारी रही तो 95 डॉलर प्रति बैरल के करीब स्थिर रही तो आम लोगों को राहत मिल सकती है. ऐसी परिस्थिति सरकारी तेल कंपनियों को लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. 


दरअसल 22 मार्च 2022 के बाद सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल डीजल के दाम 10 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा चुकी हैं. लेकिन बीते छह दिनों से पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. फिलहाल सरकारी तेल कंपनियों अंतरराष्ट्रीय बाजार में 95 डॉलर प्रति बैरल बेचमार्क रेट के आधार पेट्रोल डीजल बेच रही है. 



पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 6 दिनों से स्थिर हैं और इसके चलते आम जनता को थोड़ी राहत मिली है. आखिरी बार 6 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे का इजाफा किया गया था. 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के रेट में जो इजाफा किया गया था उसके चलते 14 दिनों के अंदर पेट्रोल-डीजल के रेट 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए थे. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल- 96.67 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है तो मुंबई- पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर के रेट पर है. 


ये भी पढ़ें 


Bloomberg Billionaires Index: मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दुनिया के टॉप 10 रईसों में शामिल हुए गौतम अडानी, टॉप 10 में छठें स्थान पर


LIC IPO: एलआईसी आईपीओ की टाइमिंग को लेकर DIPM और इंवेस्टमेंट बैंकर्स के बीच मुलाकात संभव