Credit Card Scam: क्रेडिट कार्ड धोखाड़ी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे, लेकिन साथ में आप सतर्क भी हो जाएंगे. फ्रॉड करने के इस नए तरीके में स्कैमर्स खुद को भारतीय स्टेट बैंक का कर्मचारी बताकर लोगों को फोन कर रहे हैं. ये कस्टमर्स को क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का लुभावना ऑफर दे रहे हैं. 

Continues below advertisement

रेडिट यूजर ने शेयर की आपबीती

Fresh_Journalist5116 की आईडी से एक Reddit यूजर ने इस स्कैम की जानकारी देते हुए कहा कि उसके पिता भी लगभग इसके झांसे में आ गए थे. रेडिट यूजर ने कहा, स्कैमर ने खुद को एसबीआई का कर्मचारी बताते हुए उसके पिता से कहा कि वह अपना क्रेडिट लिमिट बढ़ा सकते हैं और एनुअल फीस भी रिमूव कर सकते हैं. 

यूजर ने आगे लिखा, किसी ने इस फर्जी वेबसाइट के जरिए मेरे पिता को ठगने की कोशिश की. उनसे कहा कि वह अपनी क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ा सकते हैं और क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले एनुअल फीस को भी हटा सकते हैं. वह लगभग उसके झांसे में आ गए, लेकिन आखिरकार मैंने उन्हें अपना क्रेडिट कार्ड डिटेल देने से रोक दिया. 

Continues below advertisement

इस बात पर हुआ यूजर को शक

जैसे ही आप स्कैमर के झांसे में आ जाते हैं वह आपको ई-केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर एक लिंक भेजता है. रेडिट यूजर के पिता को भी जब एक ऐसा ही लिंक भेजा गया, तो इस पर बेटे की नजर गई. उसे लगा इसमें कुछ गलत है क्योंकि लिंक के URL के आखिर में wixsite.com था, जिससे पता चलता है कि इसे संभवतः वेबसाइट बिल्डर WIX पर बनाया गया है. उसने यह भी देखा कि वेबसाइट के पन्नों पर कई सारे स्पेलिंग मिसटेक हैं. 

रेडिट यूजर ने लिखा, ''जब मैंने उस वेबसाइट की जांच की, तो मुझे वह फेक लगा. सबसे ऊपर WIX साइट का विज्ञापन था और URL के अंत में भी wixsite.com था, जिसका मतलब है कि इसे संभवत: WIX पर बनाया गया है. इसके अलावा, अगले पेज पर 'Expari date' और 'Intar OTP' जैसे स्पेलिंग मिसटेक भी थे.'' 

स्कैमर ने कर दी ये एक और गलती 

इतना ही नहीं, एसबीआई एम्प्लॉई के रूप में स्कैमर का भेजा गया आईडी कार्ड भी नकली था क्योंकि इसमें ऑफिस का पता सही नहीं था. बता दें कि भारत में क्रेडिट कार्ड स्कैम के कई मामले सामने आ रहे हैं. इससे निपटने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ-साथ कई अन्य बैंकों ने ग्राहकों से सतर्क रहने को कहा है. 

ये भी पढ़ें:

बैंक से अपना पैसा नहीं निकाल पाएंगे कस्टमर, आखिर RBI ने क्यों लगाया न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर बैन?