नई दिल्लीः वित्त मंत्रालय ने आज कहा है कि दो हजार रुपये के नोटों की लागत में 65 पैसे की कमी आयी है, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी.

अनुराग ठाकुर ने बताया कि 2017-18 में दो हजार रुपये के नोट का विक्रय मूल्य 4.18 रुपये था जो 2018-19 में 3.53 रुपये रह गया. दो हजार रुपये के नोटों की छपाई भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्रा.लि. द्वारा की जाती है.

इसी प्रकार 500 रुपये के नोट का विक्रय मूल्य 2017-18 में 2.39 रुपये था जो 2018-19 में 2.13 रुपये रह गया. इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने बताया कि 2016-17 और 2017-18 (जुलाई-जून) में करेंसी नोटों की छपाई पर हुआ खर्च क्रमश: 79.65 अरब रुपये और 49.12 अरब रुपये था.

जनवरी-जून के बीच आठ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 4% बढ़ी, दिल्ली-एनसीआर ने मारी बाजी

कमजोर ग्लोबल रुख, सुस्त मांग से सोने में गिरावट, 600 रुपये लुढ़का पीएफ, पेंशन लेने के लिए UAN को आधार से जोड़ने के खिलाफ याचिका दायर बाजार में गिरावट थमी: मामूली तेजी के बाद सेंसेक्स 38,730 पर बंद, निफ्टी में कमजोरी लखनऊ नगर निगम देगा शहर के भिखारियों को देगा 'रोजगार', हो रहा है सर्वे