कमजोर ग्लोबल रुख, सुस्त मांग से सोने में गिरावट, 600 रुपये लुढ़का
एजेंसी | 09 Jul 2019 06:04 PM (IST)
डॉलर में मजबूती से सोने के भाव में गिरावट देखी जा रही है और इसके दाम में बड़ी गिरावट आई है. घरेलू मांग में कमजोरी से भी सोना नीचे आया है.
नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में कमजोर रुख और स्थानीय ज्वैलर्स की सुस्त मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 600 रुपये घटकर 34,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. वहीं इंडस्ट्रियल यूनिट्स का उठाव घटाने से चांदी 48 रुपये गिरकर 38,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. क्यों आई सोने में गिरावट जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च के प्रभारी हरीश वी ने कहा कि 'डॉलर में मजबूती से सोने के भाव में गिरावट रही और यह 1400 डॉलर प्रति औंस से नीचे चला गया है. भारत में सोने पर शुल्क में बढ़त से घरेलू मांग में कमजोरी रही जिससे कीमती धातु पर दबाव रहा.' बजट में सोने और बहुमूल्य धातुओं पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई बजट 2019-20 में सरकार ने सोने और अन्य बहुमूल्य धातुओं पर सीमा शुल्क को मौजूदा 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी करने का प्रस्ताव किया है. दिल्ली और न्यूयॉर्क के बाजार में सोने-चांदी के दाम अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना क्रमश: 600-600 रुपये गिरकर 34,870 रुपये और 34,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा. हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 27,300 रुपये प्रति यूनिट पर स्थिर रही. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना गिरकर 1394.39 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 15.08 डॉलर प्रति औंस पर रही. घरेलू बाजार में चांदी की कीमत इस बीच चांदी हाजिर 48 रुपये गिरकर 38,900 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि साप्ताहिक डिलिवरी चांदी 93 रुपये फिसलकर 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 81,000 रुपये और 82,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा. पीएफ, पेंशन लेने के लिए UAN को आधार से जोड़ने के खिलाफ याचिका दायर बाजार में गिरावट थमी: मामूली तेजी के बाद सेंसेक्स 38,730 पर बंद, निफ्टी में कमजोरी लखनऊ नगर निगम देगा शहर के भिखारियों को देगा 'रोजगार', हो रहा है सर्वे नरेश गोयल को राहत नहीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- विदेश जाना है तो 18 हजार करोड़ रुपए जमा करें