CIBIL Score:  अगर आपने कभी न कभी लोन लिया है तो आप सिबिल स्कोर के बारे में जानते होंगे. दरअसल होम लोन, कार लोन या फिर पर्सनल लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना बहुत जरूरी है. इसलिए सिबिल स्कोर हमेशा अच्छा रखना चाहिए. आज हम आपको बता रहे हैं कुछ जरूरी टिप्स जो आपके सिबिल स्कोर को अच्छा बनाए रखने में मददगार साबित होंगी. लेकिन पहले जानते हैं कि एक व्यक्ति का सिबिल स्कोर क्यों खराब हो जाता है.


क्यों खराब हो जाता है सिबिल स्कोर:-



  • बैंक से लिए लोन का भुगतान समय पर नहीं करना.

  • क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर जमा नहीं करना.

  • बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मैंटेन न करने या उसमें माइनस में बैलेंस होना.


इन टिप्स को अपनाकर सुधारें अपना सिबिल स्कोर



  • लोन या कोई अन्य EMI , क्रेडिट कार्ड बकाए का भुगतान सही समय पर करें. इसमें कोई लापरवाही न बरतें.

  • अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इस बात की कोशिश करें कि आपके क्रेडिट लिमिट से 30% से ज्यादा इस्तेमाल न हो. इस लिमिट से ज्यादा खर्च करना आपके सिबिल स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.

  • अच्‍छा सिबिल स्कोर बनाने के लिए जरूरी है कि आप लोन समय पर चुकाएं. अच्‍छी लोन हिस्‍ट्री आपके सिबिल स्कोर को मजबूत बनाती है.

  • बहुत से लोग कर्ज के जाल में न फंस जाएं इस डर से क्रेडिट कार्ड बंद करा देते हैं लेकिन इससे बचना चाहिए. क्रेडिट कार्ड से आप थोड़ी-थोड़ी शॉपिंग करते रहें औह बिल का भुगतान करते रहें.

  • अपने ज्वाइंट अकाउंट खातों की समय-समय पर समीक्षा करें. ज्‍वाइंट लोन के मामले में किसी ग्राहक पर ईएमआई के पेमेंट की बराबर जिम्‍मेदारी होती है. इसका क्रेडिट स्‍कोर पर सीधा असर पड़ता है.



  • अच्छा क्रेडिट स्कोर आपको आसानी से और कम ब्याज पर दिलाता है लोन, यहां जानें इसके 5 फायदे.


750 या उससे ज्यादा का सिबिल स्कोर रहता है अच्छा



  • सिबिल स्कोर 300 से 900 अंकों के बीच होता है. अगर स्कोर 750 अंक या उससे ज्यादा होता है तब कर्ज मिलना आसान होता है.


यह भी पढ़ें: 


Multibagger stock Tips: एक वर्ष पहले अगर इस स्टॉक में लगाए होते 1 लाख रुपये तो आज मिलते 11.45 लाख रुपये


Multibagger Stock Tips: इस स्टॉक ने निवेशकों को बना दिया मालामाल, इस साल दिया 155% से ज्यादा रिटर्न