Retail Inflation Data For December 2023: साल 2023 के दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी आई है. दिसंबर में खुदरा महंगाई दर 5.69 फीसदी पर रहा है जो कि नवंबर में 5.55 फीसदी रही थी. अक्टूबर महीने में खुदरा महंगाई दर 4.87 फीसदी रही थी. साग - सब्जियों समेत खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेजी के चलते खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी आई है. 


फूड इंफ्लेशन 9.53% पर


सांख्यिकी मंत्रालय ने खुदरा महंगाई दर का डेटा जारी किया है. दिसंबर महीने खाद्य महंगाई दर में बढ़ गई है. खाद्य महंगाई दर  9.53  फीसदी रही है जो कि नवंबर में 8.70 फीसदी रही थी.  फल-सब्जी, दालों, मसालों, चीनी और अनाज की कीमतों में उछाल के चलते खाद्य महंगाई में इजाफा हुआ है. 


दालों की महंगाई से राहत नहीं 


दिसंबर महीने में दाल की महंगाई में इजाफा देखने को मिला है और ये बढ़कर 20.73 फीसदी पर जा पहुंची है जो नवंबर महीने में 20.23 फीसदी रही थी. सब्जियों की महंगाई दर में भारी इजाफा हुआ है और ये बढ़कर 27.64 फीसदी पर जा पहुंचा है जो पिछले महीने 17.70 फीसदी रही थी. अनाज और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई दर में मामूली कमी आई है और ये 9.93 फीसदी रही है जो इसके पहले हफ्ते में 10.27 फीसदी रही थी. मसालों की महंगाई दर 19.69 फीसदी रही है जो इसके पहले महीने में 21.55 फीसदी रही थी. फलों की महंगाई दर 11.14 फीसदी रही है जो इसके पहले महीने में 10.95 फीसदी रही थी. 


महंगी ईएमआई से अभी राहत नहीं 


खुदरा महंगाई दर में सरकार और आरबीआई के लिए चिंता बढ़ाने वाला है. खासतौर से साग-सब्जी, और दाल की महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है जिसके असर खुदरा महंगाई दर पर दिख रहा है. फरवरी महीने में आरबीआई मॉनिटरी पॉलिसी का एलान करेगी. ऐसे में खुदरा महंगाई दर में उछाल के बाद सस्ते कर्ज की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है. गोल्डमैन सैक्स ने अपने एक नोट में कहा है कि इस वर्ष की तीसरी तिमाही से ही आरबीआई ब्याज दरों में कटौती की शुरुआत करेगा. 


ये भी पढ़ें 


IT Stocks On Fire: आईटी स्टॉक्स में जोरदार उछाल से शेयर बाजार में जोश, निफ्टी आईटी में 1800 अंकों की उछाल