Noida Commercial Plot Scheme: क्या आप भी नोएडा में कमर्शियल प्लॉट लेने के बारे में सोच रहे हैं? तो आपके लिए नोएडा अथॉरिटी एक शानदार स्कीम लेकर आई है. इस कमर्शियल प्लॉट स्कीम के तहत आप 27 जून तक अप्लाई कर सकते हैं. नोएडा अथॉरिटी की इस होजिएरी कॉम्पलेक्स स्कीम के तहत सेक्टर 39, 40, 69, 80, 82 और 84ए में छोटे से लेकर बड़े साइज के कमर्शियल प्लॉट उपलब्ध हैं. 

इस तरह से करना होगा अप्लाई

इस स्कीम का मकसद उत्तर प्रदेश के नए इंडस्ट्रियल हब के रूप में उभर रहे नोएडा में लोगों के लिए कारोबार को अधिक सहज बनाना है. इस स्कीम में ई-नीलामी के जरिए 13 कमर्शियल प्लॉट अलॉट किए जाएंगे. 26 जून को शाम 5 बजे तक इसके लिए ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भाग लेने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना होगा.

ऑक्शन में भाग लेने से पहले रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको https://hdfcbank-auction-noidadevelopmentauthority.com पर जाना होगा. अधिक जानकारी के लिए आवेदक commercial@noidaauthorityonline.in पर जा सकते हैं.  इस स्कीम के तहत प्लॉट की साइज 18 से 300  स्क्वॉयर मीटर तक की होगी, जो छोटे कारोबारियों के लिए बेहतर है.  

इतनी जमा करानी होगी प्रॉसेसिंग फीस

मिली जानकारी के मुताबिक, इस स्कीम में भाग लेने वालों को 11800 रुपये प्रोसेसिंग फीस और प्लॉट की रिजर्व प्राइज का 10 परसेंट जमा कराना होगा. प्लॉट उसे ही अलॉट किया जाएगा, जो इसके लिए सबसे अधिक बोली लगाएगा.

ये तो रही छोटे बिल्डर्स की बात, जल्द ही नोएडा अथॉरिटी कमर्शियल बिल्डर प्लॉट स्कीम 2025-26 भी लेकर आने वाला है. इसमें सेक्टर 61,62,63, 96,98, 108, 135 और 142 में प्लॉट्स उपलब्ध हैं. इसके लिए डॉक्यूमेंट्स जमा कराने की आखिरी तारीख 11 जून थी.  बता दें कि बीते कुछ सालों में नोएडा का तेजी से विकास हुआ है. भविष्य के लिए भी कई योजनाएं हैं. ऐसे में यह निवेशकों की पहली पसंद बनकर उभर रहा है. 

ये भी पढ़ें: 

दिल्ली एयरपोर्ट घर से है दूर? तो अब हिंडन से कीजिए बुकिंग, Indigo ने इन 8 शहरों के लिए शुरू कर दी डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस