CNG Price Hike: देश की राजधानी में समेत कई राज्यों में सीएनजी की कीमतों में इजाफा हो गया है. CNG की नई कीमतें आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं. दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) के अलावा हरियाणा और राजस्थान में भी सीएनजी की कीमतों (CNG Price) को रिवाइज किया गया है. 


14 नवंबर को भी कीमतों में हुआ था इजाफा
सरकारी कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के मुताबिक, राजधानी में सीएनजी की कीमत 1 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गई है. पेट्रोल-डीजल पर महंगाई की मार के बाद CNG की कीमतों में भी इजाफा हो रहा है. बता दें इससे पहले 14 नवंबर को दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमतों में इजाफा किया गया था. 



जानें क्या हो जाएंगे नए रेट्स?



  • शनिवार से दिल्ली में सीएनजी 53.04 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगी.

  • गुरुग्राम में CNG की कीमत 60.4 रुपये प्रति किलो हो गई.

  • हरियाणा के रेवाड़ी में सीएनजी की नई दरें 61.10 रुपये प्रति किलोग्राम है.

  • करनाल और कैथल में सीएनजी की संशोधित कीमतें 59.30 रुपये प्रति किलोग्राम हैं.

  • राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमन्द में सीएनजी की संशोधित कीमतें 67.31 रुपये प्रति किलो हो गई हैं. 


14 नवंबर को 2.28 रुपये महंगी हुई थी CNG
आपको बता दें 14 नवंबर को दिल्ली में सीएनजी के दामों में 2.28 रुपये का इजाफा हुआ था. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में 2.56 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई थी. 


आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ इजाफा
इसके अलावा अगर पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें तो आज सरकारी तेल कंपनी ने ईंधन की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये और डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है.


यह भी पढ़ें: 
Petrol Price: पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स हो गए जारी, सिर्फ इस नंबर SMS करके चेक करें अपने शहर का भाव


Forex Reserve: देश के खजाने में आई गिरावट, विदेशी निवेशक निकाल रहे पैसा, जानें क्या है कारण?Forex Reserve: देश के खजाने में आई गिरावट, विदेशी निवेशक निकाल रहे पैसा, जानें क्या है कारण?