Car Care Maintenance Tips For Winters: सर्दियां आ गई हैं, ऐसे में आपकी कार को थोड़ी ज्यादा अटेंशन की जरूरत होती है और अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो हो सकता है कि आपको परेशानी का सामना करना पड़े. यह परेशानी कार के स्टार्ट न होने से लेकर कुछ भी हो सकती है. इसीलिए आपको सर्दियों में कार की खास देखभार करनी होती है. अब अगर आप सोच रहे हैं कि सर्दियों में कार को लेकर किन बातों का ध्यान रखना है, तो ज्यादा मत सोचिए, आपके लिए यह काम हमने कर दिया है. हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें फॉलो करने से आप सर्दियों में कार के कारण होने वाली परेशानी से बच सकते हैं.


कार की बैटरी
ठंड के मौसम में बैटरी की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है. इसके कारण कार स्टार्ट होने में परेशानी हो सकती है. अगर बैटरी पुरानी है या आपको लगता है कि इसे बदलवाना चाहिए तो यह काम जल्द करें. कार की बैटरी 4 या 5 साल पुरानी है तो इसे बदलवाना एक बेहतर ऑप्शन होगा.


कार के टायर्स
तापमान बदलने का असर कार के टायर प्रेशर पर भी पड़ता है. इससे टायर डैमेज होने का खतरा तो बढ़ता ही है, साथ ही माइलेज पर भी असर पड़ता है. ऐसे में आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि कार के टायर अच्छी स्थिति में हों. नहीं हैं. टायर में हवा भी ज्यादा न भरवाएं, एयर प्रेशर सामान्य रखें. अधिक हवा होने से फिसलन वाली जगहों पर टायर के फिसलने की आशंका ज्यादा रहती है.


कार फ्लूइड्स
तापमान घटने पर कार में इस्तेमाल होने वाले फ्लूइड्स की डेनसिटी और विस्कोसिटी पर पड़ सकता है. इसीलिए इनका खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. थोड़े-थोड़े समय पर कार के इंजन ऑयल, कूलैंट, ट्रांसमिशन फ्लूइड को चेंक कराते रहें. इसके अलावा विंडशिल्ड वॉटर और उसकी मोटर को भी चेंक कराएं. कोई परेशानी होने पर उसे तुरंत सही कराएं.


कार के स्पार्क प्लग्स
कार के स्टार्ट होने और उसके बाद इंजन में लगातार फ्यूल बर्न होने के लिए स्पार्क प्लग्स की अहम जरूरत होती है. यह अच्छी स्थिति में होने चाहिएं. अकसर इनमें जंग लग जाता है और अगर ऐसा है तो इन्हें तुरंत बदलवाएं. स्पार्क प्लग्स अगर अच्छा काम करते हैं, तो इसका कार के माइलेज पर भी फर्क पड़ता है.


कार के अंदर का टेम्प्रेचर
हमारी सलाह है कि कार के अंदर का टेम्प्रेचर ज्यादा न रखें, इसे सामान्य रखें ताकि फॉग वाली स्थिति से बचा जा सके. अगर कार के अंदर ज्यादा टेम्प्रेचर होता है और बाहर कम होता है तो विंडशील्ड और बाकि विंडो ग्लासेस पर फॉग जमने लगता है, जिससे विजिबिलिटी पर असर पड़ता है. हालांकि, विंडशील्ड पर जमे फॉग को विंडशील्ड के पास वाले फैन को ऑन करके हटाया जा सकता है.


यह भी पढ़ें-
Electric Scooter: सिर्फ 100 रुपये के खर्च में 755KM चलेगा ये स्कूटर, जानें कीमत और खासियतें
Alto Price In Pakistan: भारत के मुकाबले पाकिस्तान में बहुत महंगी बिकती है Alto कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI