GAIL India: गेल इंडिया (GAIL) लिमिटेड और इसकी सब्सिडियरी गेल गैस (GAIL Gas) ने शनिवार को सीएनजी की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है. गेल इंडिया के इस फैसले के बाद सीएनजी की कीमतें लगभग 2.50 रुपये कम हो गई हैं. इस कटौती का मकसद सीएनजी को और ज्यादा लोगों तक पहुंचाकर ट्रांसपोर्ट का अच्छा विकल्प तैयार करना है. साथ ही सीएनजी का इस्तेमाल बढ़ाकर प्रदूषण भी कम किया जा सकता है. इससे पहले आईजीएल और महानगर गैस ने भी सीएनजी के रेट कम कर दिए थे.


इन शहरों में बदल जाएंगे रेट 


इस कटौती के बाद अब वाराणसी में सीएनजी के रेट 81.17 रुपये प्रति किलो, पटना में 84.54 रुपये, रांची में 87.15 रुपये, जमशेदपुर में 87.08 रुपये, भुवनेश्वर में 87.26 रुपये और कटक में 87.60 रुपये प्रति किलो हो जाएंगे. 


अन्य कंपनियां पहले ही घटा चुकी हैं कीमतें 


देश की ऑटो इंडस्ट्री भी सीएनजी गाड़ियों को बढ़ावा दे रही है. इनमें मारुती, टाटा, हुंडई और महिंद्रा शामिल हैं. गेल गैस के सीईओ गौतम चक्रबर्ती ने बताया कि इस कटौती से न सिर्फ कंज्यूमर बल्कि पर्यावरण को भी लाभ होगा. गेल द्वारा लिए गए इस फैसले से पहले अन्य सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों (City Gas Distribution companies) ने भी सीएनजी की कीमतें घटाने का फैसला किया है. 


2.50 रुपये कम हुई सीएनजी की कीमत 


इनमें सार्वजनिक क्षेत्र की महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas) ने 5 मार्च को सीएनजी की कीमतें 2.50 रुपये कम की थीं. अब वह 73.50 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से सीएनजी बेच रहे हैं. इसके अलावा इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने भी दिल्ली-एनसीआर में कीमतें 2.50 रुपये कम कर दी थीं. इससे लोगों की जेब पर भार कम हुआ है.


ग्राहकों को बड़ी राहत 


मंगलवार को महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमतों में कटौती करने का ऐलान किया था. एमजीएल मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में सीएनजी सप्लाई करती है. नैचुरल गैस की कीमतों में कटौती के बाद सिटी गैस कंपनियों की लागत कम हो गई थी. इसका फायदा इन कंपनियों ने ग्राहकों को देने का फैसला किया है. इससे पहले पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी ने प्राकृतिक गैस के दामों में कटौती किए जाने के बाद भी सिटी गैस कंपनियों द्वारा इसका फायदा ग्राहकों को नहीं देने को लेकर नाखुशी जाहिर की थी.  


ये भी पढ़ें 


New Noida: आगरा के नजदीक बसेगा एक और नोएडा, जानिए इस नए शहर के बारे में सब कुछ