CNG-PNG Price Hike : मुंबई में गैस वितरण कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के दोनों के दाम बढ़ा दिए हैं. आज रात से मुंबई में सीएनजी के दाम (CNG Price) 6 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए हैं. इसके अलावा पाइप के जरिये आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस पीएनजी की कीमतों (PNG Price) में 4 रुपये प्रति यूनिट बढ़ाये है. ये नई कीमतें सोमवार मध्यरात्रि से लागू हो जाएगी. 


ये है कीमत 
इस फैसले के बाद मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में वाहनों में ईंधन के रूप में इस्तेमाल होने वाली कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (CNG) अब महंगी मिलने लगेगी. CNG का खुदरा दाम बढ़कर 86 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. वहीं घरेलू PNG का दाम 52.50 रुपये प्रति एससीएम हो गया है.


बढ़े नेचुरल गैस के दाम 
इस सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एमजीएल का कहना है कि सरकार ने 1 अक्टूबर से गैस कीमतों में 40 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इस कारण कंपनी को यह कदम उठाना पड़ रहा है. सरकार ने 1 अक्टूबर से अगले 6 माह के लिए घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस की कीमतों में 40 फीसदी की भारी वृद्धि की घोषणा की थी. इससे पहले 1 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय कीमतों का हवाला देते हुए गैस के दाम 110 फीसदी बढ़ाए गए थे.


पेट्रोल और CNG में फर्क 
सरकार की ओर से साल में दो बार 1 अप्रैल और 30 सितंबर को गैस कीमतों में संशोधन करती है. लेकिन मुंबई एमजीएल का कहना है कि इस बढ़ोतरी के बाद CNG और पेट्रोल के बीच मूल्य बचत घटकर 45 फीसदी रह गई है. वहीं पीएनजी और एलपीजी के बीच यह अंतर सिर्फ 11 फीसदी का रह गया है.


अब दिल्ली में बढ़ेंगे दाम 
आपको बता दे कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएनजी और पीएनजी की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) को सीएनजी की कीमत 8 रुपये प्रति किलो बढ़ाने की जरूरत पड़ रही है. 


ये भी पढ़ें


Credit Suisse: क्रेडिट सुईस का स्‍टॉक ऑल टाइम लो पर, कंपनी ने मांगा 100 दिन का समय, जानें पूरा मामला


High Airfare Update: त्योहारी सीजन में हवाई सफर करने पर कटेगी जेब, 300 फीसदी महंगा हुआ हवाई टिकट!