Gas Price Hike: एक अक्टूबर के बाद से महंगाई आपको और सताने वाली है. क्योंकि सीएनजी से लेकर पीएनजी एक अक्टूबर के बाद से और महंगा हो सकता है. केवल ये नहीं बल्कि, बिजली से लेकर खाद भी महंगी हो सकती है. दरअसल 30 सितंबर, 2022 को  घरेलू गैस (Domestic Gas Price) के दामों की सरकार समीक्षा करने वाली है. और माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस के दामों में भारी बढ़ोतरी के बाद 1 अक्टूबर 2022 से घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी सरकार कर सकती है. 

एक अप्रैल 2022 को प्राकृतिक गैस के दाम को बढ़ाकर 6.10 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू किया गया था. लेकिन एक अक्टूबर, 2022 से इसे बढ़ाकर 9 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू तक किया जा सकता है.यानि सीधे दामों में 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी संभव है. अप्रैल में दोगुनी दामों में बढ़ोतरी की गई थी. इसके अलावा सरकार गहरे क्षेत्रों से निकाले जाने वाले प्राकृतिक गैस की कीमतों 9.92 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़ाकर 12 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर सकती है. 

गैस के दाम बढ़ने के बाद रसोई में खाना पकाने से लेकर बिजली और ट्रांसपोर्ट पर होने वाले खर्च बढ़ने वाला है. रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते लगातार अंतरराष्ट्रीय बाजारों ( International Markets) में प्राकृतिक गैस ( Natural Gas) के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.आपको बता दें सरकार हर छह माह पर घरेलू प्राकृतिक गैस के दामों की समीक्षा करती है. 

आपको बता दें अगर प्राकृतिक गैस के दाम एक डॉलर बढ़ता है तो सीएनजी के दाम 4.5 रुपये प्रति किलो तक बढ़ जाते हैं. ऐसे में सीएनजी के दाम 12 से 13 रुपये प्रति किलो तक बढ़ाने की दरकार हो सकती है. तो बिजली से लेकर घरों में सप्लाई की जाने वाली पीएनजी के दाम भी बढ़ जायेंगे. सरकार पर फर्टिलाइजर सब्सिडी बिल के खर्च का बोझ भी बढ़ेगा.   

ये भी पढ़ें

Demand of Luxury Goods: महंगाई में उछाल के बावजूद देश में बढ़ी लक्‍जरी प्रोडक्‍ट्स की मांग, क्‍या बढ़ रही है अमीरी-गरीबी की खाई?

LIC Share Price: LIC का शेयर रिकॉर्ड निचले लेवल पर फिसला, निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपये का नुकसान