Paytm Share Price: फिनटेक कंपनी पेटीएम के शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों के अच्छी खबर है. अमेरिकी फाइनैंशिल सर्विस प्रोवाइडर सिटी (Citi) को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पेटीएम का स्टॉक निवशकों को शानदार रिटर्न दे सकता है. सिटी की मानें तो पेटीएम का शेयर अपने मौजूदा लेवल से 85 फीसदी तक का रिटर्न देने की क्षमता रखता है.

  


बुधवार को पेटीएम का स्टॉक 1.165 फीसदी की गिरावट के साथ 573 रुपये पर क्लोज हुआ है. सिटी का मानना है कि पेटीएम का शेयर 1061 रुपये तक जा सकता है. यानि मौजूदा लेवल से 85 फीसदी ऊपर शेयर जा सकता है. सिटी ने पेटीएम के बिजनेस को तीन वर्टिकल में बांटा है जिसमें पेमेंट बिजनेस को 454 रुपये प्रति शेयर का वैल्यू दे रही है. फाइनैंशियल सर्विसेज वर्टिकल को 388 रुपये प्रति शेयर और ई-कॉमर्स बिजनेस को 85 रुपये प्रति शेयर का वैल्यूएशन दिया है. इन सब को मिलाकर 1061 रुपये प्रति शेयर प्राइस बनता है. 


फरवरी 2023 में पेटीएम के बिजनेस में अच्छी तेजी देखने को मिली थी. लोन डिस्बर्समेंट में साल दर साल 286 फीसदी का ग्रोथ देखने को मिला और ये 8086 करोड़ रुपये रहा है. कुल मर्चेंट जीएमवी 2.34 लाख करोड़ रुपये रहा है. साथ ही कंपनी का कस्टमर बेस बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते सिटी पेटीएम के स्टॉक को लेकर आशावादी है. उसका मानना है कि आईपीओ प्राइस से शेयर काफी नीचे आ चुका है ऐसे में पेटीएम बेहद आकर्षक लेवल पर उपलब्ध है साथ डाउनसाइड रिस्क सीमित है. 


नवंबर 2021 में पेटीएम का आईपीओ आया था. कंपनी ने 2150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आईपीओ लेकर आई थी. आईपीओ प्राइस से शेयर 80 फीसदी तक नीचे 440 रुपये के भाव पर जा गिरा था. लेकिन अब निचले लेवल से शेयर 30 फीसदी से ज्यादा रिकवर कर 573 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पेटीएम जब आईपीओ लाई थी तब कंपनी का आईपीओ 1.39 लाख करोड़ रुपये के वैल्यू पर आया था जो अब घटकर 37,198 करोड़ रुपये पर आ चुका है.    


ये भी पढ़ें 


High Air Fare: एयरलाइंस के मनमाने हवाई किराये वसूलने पर संसद की स्थाई समिति ने जताई चिंता, लोअर- अपर बैंड फिक्स करने की सिफारिश की