Trump Tariff on China: अमेरिका के चीन पर 104 परसेंट टैरिफ लगाने के बाद अब चीन ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका पर 84 परसेंट टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया. टैरिफ के मुद्दे को लेकर दोनों देश एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. इस दौरान चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने सोशल मीडिया पर कहा है कि हम पीछे नहीं हटेंगे.
इस वीडियो के जरिए लोगों तक पहुंचाई अपनी बात
अपने ऑफिशियल अकाउंट एक्स पर उन्होंने कोरियाई युद्ध के समय के चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व नेता माओ त्से तुंग का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ये कहते नजर आ रहे हैं, ''युद्ध कितना भी लंबा क्यों न हो हम नहीं झुकेंगे.'' वह ये भी कहते हुए नजर आ रहे हैं, ''हम जीत हासिल कर लेने तक लड़ते रहेंगे.'' इस वीडियो के कैप्शन में माओ निंग ने लिखा है, ''हम चीनी हैं. हम किसी उकसावे से नहीं डरते हैं. हम पीछे नहीं हटेंगे.''
चीनी विदेश मंत्रालय की तरफ से यह भी कहा गया है चीन को अमेरिका से लड़ाई का कोई डर नहीं है, लेकिन चीन अमेरिका से लड़ाई नहीं चाहता है. बहरहाल, अगर ट्रंप की धमकियां जारी रहीं तो उससे भी कोई डर नहीं. मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ''अमेरिका जो कर रहा है उसका लोग समर्थन नहीं कर रहे हैं इसलिए ये जल्द ही विफल हो जाएगा.''
चीन से बातचीत के लिए तैयार ट्रंप
हालांकि, बीते दिन व्हाइट हाउस के नास्कर इवेंट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह शी जिनपिंग के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं. उनका यह बयान दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर बढ़ते तनाव के बीच आया. उन्होंने इस दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, ''वह (जिनपिंग) एक ऐसे आदमी हैं, जिन्हें पता है कि क्या करना है. उन्हें अपने देश से प्यार है.''
ये भी पढ़ें:
अमेरिका ने लगाया 125% का टैरिफ, परेशान बीजिंग ने मांगी नई दिल्ली से मदद, क्या करेगा भारत?