China GDP Data: मंगलवार 18 अक्टूबर, 2022 को चीन के 2022 की तीसरी तिमाही के लिए जीडीपी  (GDP Data) का आंकड़ा घोषित होना था. लेकिन चीन ( China)  ने जीडीपी डाटा जारी करने के फैसले को फिलहाल के लिए टाल दिया है. जीडीपी डाटा नहीं जारी करने की कोई वजह भी नहीं बताई गई है. 


चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (National Bureau of Statistics) को मंगलवार सुबह 10 बजे तीसरी तिमाही के आंकड़े को जारी करना था. लेकिन अब इसमें विलंब होगा. खुद विभाग ने ये जानकारी दी है. जीडीपी के अलावा मंथली इंडस्ट्रियल आउटपुट, एनर्जी प्रोडक्शन, फिक्स्ड एसेट इवेंस्टमेंट, प्रॉपर्टी इवेंस्टमेंट एंड सेल्स, रिटेल सेल्स एंड होम प्राइसेज के डाटा भी जारी किया जाना था. लेकिन चीन ने इन आंकड़ों को भी फिलहाल नहीं जारी करने का फैसला किया है और उसमें अब और देरी होगी. 


ब्लूमबर्ग के मुताबिक 2022 की तीसरी तिमाही में चीन का आर्थिक विकास दर 3.3 फीसदी रहने का अनुमान है. जो दूसरी तिमाही अप्रैल से जून के बीच शून्य फीसदी रहा था. इस अवधि में शंघाई समेत चीन के कई बड़े शहरों में लॉकडाउन लगा था. चीन के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम ने भी मंथली डाटा जारी नहीं किया जिसे 14 अक्टूबर को जारी करना था. एजेंसी डाटा नहीं जारी करने का कारणों का भी हवाला नहीं दिया. 


हाल के दिनों में जितने भी आर्थिक डाटा जारी किए गए हैं उसमें कहा गया है कि चीन की अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी पड़ रही है. इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड के मुताबिक 2022 में चीन का आर्थिक विकास दर 3.2 फीसदी रहने का अनुमान है तो 2023 में ये 4.4 फीसदी रह सकता है. जबकि आईएमएफ के मुताबिक 2022-23 में भारत का जीडीपी 6.8 फीसदी तो 2023-24 में 6.1 फीसदी रह सकता है.


चीन के बार बार लगाये जाने वाले लॉकडाउन का खामियाजा पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं को उठाना पड़ रहा है. सप्लाई चेन की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. आईफोन बनाने वाले एप्पल पड़े पैमाने पर प्रोडक्शन को चीन के बाहर ले डाना चाहती है.  


ये भी पढ़ें 


Rupee-Dollar Update: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा डॉलर हुआ मजबूत पर रुपया कमजोर नहीं! जानें क्या है जानकारों की राय