जीडीपी के बेहद खराब आंकड़ों पर मुख्य आर्थिक सलाहकार के वी सुब्रमण्यम ने कहा कि आने वाली तिमाहियों में भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन में सुधार दिखेगा औैर यह 'V' शेप में रिकवरी करेगी. उन्होंने कहा कि कई सेक्टरों में ऐसी रिकवरी दिखेगी. रेलवे की ओर से माल ढुलाई और बिजली में खपत आर्थिक गतिविधियों में रिकवरी की ओर इशारा कर रही है. V शेप में रिकवरी उसे कहते हैं जिसमें इकनॉमी तेजी से गिरने के बाद उतनी ही तेजी से उठती है.


'अर्थव्यवस्था के कई सेक्टरों में दिख रही है तेज रिकवरी'


सुब्रमण्यम में कहा कि देश में जिस स्तर और सख्ती से लॉकाडाउन लागू किया गया था उसमें इकनॉमी के इस तरह के आंकड़े के आने की आशंका थी. लेकिन अच्छी बात यह है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद भारत 'V'शेप में रिकवरी कर रहा है. अर्थव्यवस्था के कई सेक्टर में तेज रिकवरी दिख रही है.


उन्होंने उन सेक्टरों के उदाहरण दिए, जहां तेज रिकवरी दिख रही है. उन्होंने कहा कि रेलवे की माल ढुलाई में काफी तेजी आई है जुलाई में यह पिछले साल ( 2019) की माल ढुलाई के 95 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई. 26 अगस्त तक रेलवे की माल ढुलाई 2019 के 26 अगस्त के स्तर से छह फीसदी अधिक थी. बिजली की खपत भी पिछले से सिर्फ 1.9 फीसदी कम है.


'कोर सेक्टर में  गिरावट का लेवल घट रहा है' 


आठ कोर सेक्टरों के उत्पादन में गिरावट के बारे में सुब्रमण्यम ने कहा कि अप्रैल में 38 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं मई में यह गिरावट 22 फीसदी तक सीमित हो गई. वहीं यह जून में 13 फीसदी और जुलाई में 9.6 फीसदी पर आ गई .


उन्होंने कहा कि इन आंकड़ों से साफ जाहिर है कि इकनॉमी 'V' शेप में रिकवरी कर रही है. कृषि सेक्टर का प्रदर्शन उल्लेखनीय है. पहली तिमाही में लॉकडाउन के बावजूद कृषि सेक्टर ने 3.4 फीसदी का प्रभावी प्रदर्शन किया है. यह सरकार की ओर से एपीएमी और आवश्यक वस्तु अधिनियम में सुधार का नतीजा है. ग्रामीण इलाकों में शहरी इलाके से ज्यादा महंगाई से यह साबित हो जाता है कृषि सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. इसके अलावा रूरल सेक्टर में मांग बढ़ी है.


टेलीकॉम कंपनियों को बड़ी राहत, AGR देनदारी चुकाने के लिए SC ने दिया 10 साल का समय


GDP में भारी गिरावट पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, दुआ है इसे भी 'Act of God' न कहा जाए